Breaking News

शिया कालेज में बेबीनार नई शिक्षा पद्धति विद्यार्थियों के लिए कितनी रोजगार परक और कैरियर के लिए प्रभावशाली होगी -- लेफ्टिनेंट किरन लता डंगवाल

                             HTN ✍️Live
दिनांक 7 सितम्बर 2022 को शिक्षक पर्व के अवसर पर पांच दिवसीय शिक्षक पर्व श्रृंखला के अंतगर्त द्वितीय दिवस में एक ऑनलाइन वेबीनॉर का आयोजन किया गया। इस वेबीनॉर में मुख्य वक्ता थी लेफ्टिनेंट डॉ किरण लता डंगवाल, शिक्षा शास्त्र, विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय।
वेबीनॉर का विषय था नई शिक्षा पद्धति। इस विषय पर आप ने नई शिक्षा पद्धति के गुण व अवगुण बताते हुए नई शिक्षा पद्धति विद्यार्थियों के लिए कितनी रोजगार परक और कैरियर के लिए प्रभावशाली होगी पर   अपनी बात रखी। 
इस मौके पर डाॅ0 मेहंदी अब्बास  अपने व्याख्यान में बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में परिकल्पित शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवतर्न हो रहा है जिसके कारण शिक्षकों की जिम्मेदारी बढ़ गई है।

इसके उपरान्त शिया पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ एस एस आर बाकरी  ने नई शिक्षा नीति को व्यवहारिक बनाये जाने पर जोर दिया तथा शिक्षकों को शिक्षा के बदलते स्वरूप के अनुरूप बदलाव करने हेतु प्रेरित किया। 
डॉ अर्चना मिश्र असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र विभाग ने मुख्य अतिथि व्याख्यता  के प्रति आभार व्यक्त किया।

 प्रो0 शमीना शफीक, विभागाध्यक्ष अंग्रेजी विभाग, ने  कहा कि इस तरह के कायर्क्रम महाविद्यालय में होते रहने चाहिए। 
कायर्क्रम का संचालन प्रो मेंहदी अब्बास ने किया। 
इस वेबीनॉर में निम्न शिक्षक गण  प्रो0 सरताज शब्बर रिजवी,  प्रो0 शुजात हुसैन, प्रो0 आगा परवेज़ मसीह, प्रो0 सादिक अब्बास, डाॅ0 आलोक यादव, प्रो0 शबी रजा़, प्रो0 शफी हैदर आमिल, डाॅ0 कुंवर जय सिंह, डाॅ0 रवि प्रताप सिंह, डाॅ0 मोहम्मद अली, डाॅ0 अचर्ना सिंह, डाॅ0 नगीना बानो, डाॅ0 अजय वीर, डाॅ0 कमलजीत मणि मिश्रा, डाॅ0 धमेर्न्द्र कुमार,  डाॅ0 वहीद आलम, एनएसएस प्रभारी,  डाॅ0 प्रबोध कुमार गगर्, डाॅ0 एजाज, डाॅ0 असद मिजार्, डाॅ0 अश्वनी कुमार, तथा अन्य सभी शिक्षक गण,  अजीत सिंह व भारी संख्या में विद्यार्थी भी शामिल हुए।

 

  
                         

No comments