नंद किशोर कैलाश चंद्र महाविद्यालय, टिकरा, बिसवां, सीतापुर कि राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के विशेष सात दिवसीय शिविर का भव्य समापन ह
HTN Live
बिसवां/सीतापुर।नंद किशोर कैलाश चंद्र महाविद्यालय, टिकरा, बिसवां, सीतापुर कि राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के विशेष सात दिवसीय शिविर का भव्य समापन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस विशेष शिविर में स्वयंसेवकों ने चयनित गाँवों में शिक्षा एवं स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया। घर-घर जनजागरण कार्यक्रम एवं पर्यावरण संरक्षण रैलियाँ आयोजित कर ग्रामीणों को जागरूक किया । महाविद्यालय के निदेशक संतोष वर्मा ने छात्रों के व्यक्तित्व विकास पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम अधिकारी राहुल वर्मा, पुष्पेंद्र सिंह और अंकित वर्मा ने सात दिवसीय कैप गतिविधियों की समीक्षा प्रस्तुत की। स्वयंसेवकों ने गाँवों में स्वच्छता अभियान और शिक्षा एवं स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण संदेशों का प्रचार-प्रसार किया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि: डॉ. बिंदा प्रसाद धुरिया अध्यक्ष बी.एल.एस.डी. इंटर कॉलेज, मझिगवां शिविर के समापन समारोह संबोधित करते हुए कहा इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों में व्यक्तित्व विकास, आत्मविश्वास, के साथ छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है । शिविर के समापन अवसर पर एन एस एस प्रभारी राहुल वर्मा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समारोह समापन की घोषणा की। नंद किशोर कैलाश चंद्र महाविद्यालय परिवार ने इस सफल आयोजन पर सभी को शुभकामनाएँ दीं और राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। इस मौके पर कल संस्थापक प्रबंधक राकेश कुमार वर्मा समेत क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
No comments