करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स पी.जी कॉलेज, लखनऊ में साइबर जागरूकता पर ऑनलाइन संगोष्ठी आयोजित
HTN Live
"साइबर साइबर जागरूकता दिवस" के अवसर पर आज दिनांक 7 सितंबर 2022 को करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स पी.जी कॉलेज, लखनऊ में साइबर जागरूकता पर ऑनलाइन संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि वक्ता श्रीमती अलका चतुर्वेदी जोकि असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी विभाग ,करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स पीजी कॉलेज में कार्यरत है ।
उन्होंने साइबर क्राइम कैसे होते हैं ,उन से कैसे बचा जा सकता है इस पर विस्तार से प्रकाश डाला। वर्तमान समय में साइबर अपराध अधिक हो रहे हैं सरकार इसके लिए स्कूल ,कॉलेज स्तर पर विद्यार्थियों को जागरूक कर रही है। अलका मैंम ने सरकार की नीतियों के बारे में विस्तार से बताया। बच्चों के प्रश्नों को सुना और उनका भी समाधान बताया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती असरा बीबी सिद्दीकी द्वारा किया गया ।संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती सहेर हुसैन के मार्गदर्शन में एवं एन. एस. एस अधिकारियों डॉ नगमा सुल्तान श्रीमती असरा बीबी सिद्दीकी एवं श्रीमती पूनम सिंह के निर्देशन एवं सहयोग से संपन्न हुआ।
No comments