Breaking News

गौर पुलिस के हत्थे चढ़े मोबाइल चोर

HTN Live 


                    


              जे पी द्विवेदी उप सम्पादक
बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बभनान से हुई मोबाइल चोरी के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गौर थाना क्षेत्र के कनिका पुर गांव निवासी राजेश पुत्र जग्गू 21 सितंबर को बभनान आया हुआ था इसी बीच एक दुकान पर खरीददारी करते समय चोरों ने उसके मोबाइल को उड़ा दिया ।मामले में गौर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर चोरों की तलाश कर रही थी ।इसी बीच सर्विलांस सेल से जानकारी हुई कि चोरी की गई मोबाइल बभनान कस्बे में ही चलाई जा रही है। पुलिसिया छानबीन में पता चला कि मोबाइल उड़ाने वाले तीन लोग छपिया थाना क्षेत्र के बभनान चीनी मिल आवासी कॉलोनी में रहते हैं। शुक्रवार को मुखबीर से सूचना मिली की चोरी के आरोपी तीनो बभनान स्थित पेट्रोल पंप पर मौजूद है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शुभम श्रीवास्तव पुत्र संतोष कुमार श्रीवास्तव ,दीपक पासवान पुत्र लाल बहादुर हाल मुकाम 32 नंबर बगिया कॉलोनी चीनी मिल बभनान थाना छपिया व सत्येंद्र सिंह उर्फ गौरव सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह हाल मुकाम मनकापुर कॉलोनी चीनी मिल बभनान थाना छपिया को धर दबोचा। पकड़े गए लोगों के पास से चोरी के मोबाइल सहित चार अन्य मोबाइल व एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।

No comments