Breaking News

शिया पी0जी0 कालेज शिक्षाक पर्व पर शिक्षकों व छात्र एवं छात्राओं ने पढी पुस्तक साथ ही मनाया ’अन्तरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस’

                           HTN Live

शिक्षाशास्त्र शिया पी0जी0कालेज लखनऊ द्वारा आज दिनांक 08 सितम्बर 2022 का अन्तरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर नारा लेखन / पोस्टर प्रतियोगिता  आयोजन महाविद्यालय के खतीबे अक़बर लाईब्रेरी में किया गया। इस कायर्क्रम मे महाविद्यालय के विभिन्न विभाग के  लगभग 80 छात्र-छात्राओं ने सहभाग किया । छात्र छात्राओं ने साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य पर विभिन्न प्रकार के नारे एवं पोस्टर बनाए तथा प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया।

 कायर्क्रम में महाविद्यालय के प्रार्चाय प्रो0 शबीहे रज़ा बाक़री ने व्याख्यान  देते हुए राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी महत्ता को रेखांकित किया 

कायर्क्रम में मुख्य रूप से प्रो0 समीना शफीक़, प्रो0 शफी हैदर आमिल, प्रो0 मेंहदी अब्बास , डा0 मज़ाहिर अली रिज़वी ,डा0 सादिक़ हुसैन आब्दी, एन यस यस कार्यक्रम अधिकारी डा0 नगीना बानो, एन यस यस कार्यक्रम अधिकारी डा0 आलोक यादव, डा0 रवि प्रताप सिंह, डा0 अचर्ना सिंह, डा0 मुनेंद्र सिंह एवं श्री अजीत  सिंह उपस्थित रहे। कायर्क्रम का संचालन  एन यस यस कार्यक्रम अधिकारी शिक्षाशास्त्र विभाग के डा0 मोहम्मद अली तथा धन्यवाद ज्ञापन डा0 कनीज़ मेंहदी जैदी ने किया।


आज शिक्षक पर्व के चौथे दिवस शिक्षकों संग छात्रों व छात्राओं ने पढी पुस्तकें ।


No comments