राष्ट्रीय सेवा योजना शिया कालेज में वीर बाल दिवस के उपलब्ध में भाषण व पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित
✍️HTN Live✍️आज दिनांक 23 दिसंबर 2022, दिन शुक्रवार अपराह्न 12 बजे उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार, एनएसएस शिया पीजी कॉलेज लखनऊ द्वारा वीर बाल दिवस शहीदी दिवस मनाया गया।
जिस पर एक संगोष्ठी व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिस पर एक संगोष्ठी व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
21दिसंबर से 27 दिसंबर को बलिदान सप्ताह मानने की घोषणा उत्तर प्रदेश सरकार ने किया है।
इस अवसर पर एनएसएस के स्वयंसेवकों ने चार शहजादों के बलिदान पर पोस्टर बनाए।
इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी डॉ वहीद आलम ने चार शहजादों के बलिदान की पूरी गाथा सुनाई।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ अरमान तकवी ने शहीदी दिवस
मानने के उद्देश के बारे में बताया।
इस संगोष्ठी में कार्यक्रम अधिकारी डॉ नगीना बानो, कार्यक्रम अधिकारी, डॉ आलोक यादव कार्यक्रम अधिकारी डॉ मो अली* व सांस्कृतिक कार्यक्रम कमेटी, शिया पीजी कॉलेज की संयोजक व अंग्रेज़ी विभाग की प्रोफ़ेसर प्रो ज़रीन जेहरा रिज़वी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
साथ ही एनएसएस के स्वयंसेवकों ने भी संगोष्ठी में अपने विचार रखे।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो एस एस आर बाकरी जी ने कहा की ये दिवस सभी के अंदर बलिदान की भावना को पैदा करता है और यही भावना सबके अंदर होनी चाहिए खास कर विद्यार्थियो के अंदर।
इस संगोष्ठी में एनएसएस सहायक अजीत सिंह ने भी अपने विचार रखे।
No comments