महाराजा बिजली पासी राजकीय महाविद्यालय आशियाना में हुआ राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन
HTN Liveमहाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, आशियाना, लखनऊ में दिनांक 21.02.2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन के अवसर पर प्रातः सभी स्वयंसेवियों ने लक्ष्य गीत गाकर शिविर का शुभारंभ किया।
तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ऋतु शुक्ला एवं डॉ. अखिलेन्द्र कुमार मिश्र के निर्देशन में प्लास्टिक उन्मूलन अभियान के तहत अभिगृहीत ग्राम किला मुहम्मदी जाकर वहां के निवासियों को कपड़े से बने थैले वितरित कर प्लास्टिक के उपयोग को रोकने का संदेश दिया।स्वयंसेवियों की कुछ टोलियों ने समापन समारोह की तैयारी की।अपराह्न में शिविर का समापन समारोह का शुभारंभ हुआ जिसमें डॉ कुमकुम धर ,अध्यक्ष, बिरजू महाराज कथक संस्थान ने मुख्य अतिथि एवं डॉ. अमरेंद्र कुमार,समन्वयक ,राष्ट्रीय सेवा योजना ,लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ऋतु शुक्ला एवं डॉ. अखिलेन्द्र कुमार मिश्र के निर्देशन में प्लास्टिक उन्मूलन अभियान के तहत अभिगृहीत ग्राम किला मुहम्मदी जाकर वहां के निवासियों को कपड़े से बने थैले वितरित कर प्लास्टिक के उपयोग को रोकने का संदेश दिया।स्वयंसेवियों की कुछ टोलियों ने समापन समारोह की तैयारी की।अपराह्न में शिविर का समापन समारोह का शुभारंभ हुआ जिसमें डॉ कुमकुम धर ,अध्यक्ष, बिरजू महाराज कथक संस्थान ने मुख्य अतिथि एवं डॉ. अमरेंद्र कुमार,समन्वयक ,राष्ट्रीय सेवा योजना ,लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।स्वयंसेवियों ने सरस्वती वंदना,स्वागत गीत,लक्ष्य गीत गाकर वातावरण को ऊर्जान्वित किया।
1857 की क्रांति और भारत की आजादी की संघर्षपूर्ण यात्रा को सुंदर नृत्य द्वारा प्रस्तुत किया। कुछ स्वयंसेवियों ने नशा उन्मूलन पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर नशा मुक्ति का संदेश दिया।स्वयंसेवियों ने सुंदर नृत्य द्वारा जल संरक्षण का भी संदेश दिया। स्वयंसेवी स्नेहा तिवारी ने एन0एस0एस0के सात दिनों के अपने अनुभव साझा किया और कार्यक्रम अधिकारी ऋतु शुक्ला ने सात दिवसीय विशेष शिविर के कार्यकलापों का विजुअल प्रस्तुतीकरण किया।मुख्य अतिथि ने सभी स्वयंसेवियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को खूब सराहा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्यों को जीवन में धारण करने के लिए कहा।प्राचार्य प्रो.डॉ. सुमन गुप्ता ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा विशेष शिविर में किए गए कार्यों की प्रशंसा की एवं सभी को साधुवाद दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य महोदया द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया साथ ही कार्यक्रम अधिकारी, डॉ.अखिलेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा डॉ.अमरेंद्र कुमार, समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी द्वारा प्राचार्य महोदया को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉ. गुंजन शाही एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ.अखिलेन्द्र कुमार मिश्र ने किया।
No comments