कैविनेट मंत्री का फोन आने पर फौजी की पत्नी की लिखी गई रिपोर्ट
HTN Live
HTN ब्यूरो
सूबे के कावीना मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का फोन आने पर थाना मऊदरवाजा में फौजी की पत्नी ओमवती देवी की आनन फानन में ही रिपोर्ट दर्ज की गई मेडिकल चौकी इंचार्ज रामलखन ने मोहल्ला राजीव गांधी नगर निवासी स्वदेश शाक्य पुत्र श्यामलाल एवं मोहल्ला बहादुरगंज तराई निवासी हैपी शाक्य उर्फ सुरजीत पुत्र महेन्द्र सिंह का शांतिभंग करने के आरोप में चालान कर दिया एसडीएम सदर ने दोनों आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया मालुम हो कि जन अधिकार मंच के जिलाध्यक्ष स्वदेश शाक्य एवं हैपी शाक्य ने बीती रात ग्राम कुइयांवूट मडैया निवासी पूर्व सैनिक स्व0 रामसनेही के घर में घुसकर महिलाओं के साथ बदसलूकी की थी
गुस्साये पडोसियों ने स्वदेश शाक्य की पिटाई भी कर दी थी सूचना मिलने पर 112 नम्बर पुलिस दोनों को पकड ले गई थी रात में ही ओमवती देवी ने बेटे पीयूष के साथ जाकर थाने में स्वदेश शाक्य व हैपी शाक्य के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिये तहरीर दी थी रिपोर्ट की कॉपी लेने के लिये ओमवती देवी बेटे पीयूष के साथ आज दिन के 2 बजे पुलिस के बुलाने पर थाने गये थे तब थाना पुलिस ने उन्हे शाम 6 बजे आने को कहा ओमवती देवी सांय थाने गई और कार्यालय में जाकर मुंशी से एफआईआर की कॉपी देने को कहा तो पुलिस ने बताया कि झगडा करने वालों का शांतिभंग करने के आरोप में चालान किया गया है उनकी जमानत भी हो गई है
रिपोर्ट दर्ज न किये जाने की जानकारी सूबे के कावीना मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को दी गई श्री मौर्य ने फोन पर इंस्पेक्टर से बात कर रिपोर्ट दर्ज न किये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुये पीडित पूर्व सैनिक की पत्नी की रिपोर्ट दर्ज करने का निर्देश दिया मंत्री के फोन आने पर थाना पुलिस में हड़कम्प मच गया तब महिला को जानकारी दी गई कि तुम्हारी रिपोर्ट दर्ज की जाएगी महिला से रिपोर्ट के लिये दूसरी तहरीर लिखाई गई झगड़े के दौरान स्वदेश शाक्य की कोहिनी लगने से पीयूष की पत्नी को चोट लगी है पुलिस ने धारा (452) (332) (504) (504) के तहत रिपोर्ट दर्ज कराने की कार्रवाई शुरू कर दी पुलिस कल पीयूष की पत्नी का डॉक्टरी परीक्षण कराया जाएगा डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में
HTN ब्यूरो
कैविनेट मंत्री का फोन आने पर फौजी की पत्नी की लिखी गई रिपोर्ट जन अधिकार मंच के नेता स्वदेश शाक्य का शांतिभंग में चालान
सूबे के कावीना मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का फोन आने पर थाना मऊदरवाजा में फौजी की पत्नी ओमवती देवी की आनन फानन में ही रिपोर्ट दर्ज की गई मेडिकल चौकी इंचार्ज रामलखन ने मोहल्ला राजीव गांधी नगर निवासी स्वदेश शाक्य पुत्र श्यामलाल एवं मोहल्ला बहादुरगंज तराई निवासी हैपी शाक्य उर्फ सुरजीत पुत्र महेन्द्र सिंह का शांतिभंग करने के आरोप में चालान कर दिया एसडीएम सदर ने दोनों आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया मालुम हो कि जन अधिकार मंच के जिलाध्यक्ष स्वदेश शाक्य एवं हैपी शाक्य ने बीती रात ग्राम कुइयांवूट मडैया निवासी पूर्व सैनिक स्व0 रामसनेही के घर में घुसकर महिलाओं के साथ बदसलूकी की थी
गुस्साये पडोसियों ने स्वदेश शाक्य की पिटाई भी कर दी थी सूचना मिलने पर 112 नम्बर पुलिस दोनों को पकड ले गई थी रात में ही ओमवती देवी ने बेटे पीयूष के साथ जाकर थाने में स्वदेश शाक्य व हैपी शाक्य के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिये तहरीर दी थी रिपोर्ट की कॉपी लेने के लिये ओमवती देवी बेटे पीयूष के साथ आज दिन के 2 बजे पुलिस के बुलाने पर थाने गये थे तब थाना पुलिस ने उन्हे शाम 6 बजे आने को कहा ओमवती देवी सांय थाने गई और कार्यालय में जाकर मुंशी से एफआईआर की कॉपी देने को कहा तो पुलिस ने बताया कि झगडा करने वालों का शांतिभंग करने के आरोप में चालान किया गया है उनकी जमानत भी हो गई है
रिपोर्ट दर्ज न किये जाने की जानकारी सूबे के कावीना मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को दी गई श्री मौर्य ने फोन पर इंस्पेक्टर से बात कर रिपोर्ट दर्ज न किये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुये पीडित पूर्व सैनिक की पत्नी की रिपोर्ट दर्ज करने का निर्देश दिया मंत्री के फोन आने पर थाना पुलिस में हड़कम्प मच गया तब महिला को जानकारी दी गई कि तुम्हारी रिपोर्ट दर्ज की जाएगी महिला से रिपोर्ट के लिये दूसरी तहरीर लिखाई गई झगड़े के दौरान स्वदेश शाक्य की कोहिनी लगने से पीयूष की पत्नी को चोट लगी है पुलिस ने धारा (452) (332) (504) (504) के तहत रिपोर्ट दर्ज कराने की कार्रवाई शुरू कर दी पुलिस कल पीयूष की पत्नी का डॉक्टरी परीक्षण कराया जाएगा डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में
No comments