शिया कालेज एन सी सी कैडेटों व एन एस एस स्वयं सेवको ने मतदाताओं को जगरूक किया।
HTN Live
आज दिनांक 11 मई दिन शनिवार सुबह 11 बजे एनएसएस के स्वयंसेवक एवं एनसीसी कैडेट्स शिया पीजी कॉलेज के द्वारा मतदाता जागरूकता पर एक रैली का आयोजन किया गया , रैली में शामिल छात्र एवं छात्राओं ने मोहल्ला खदरा में स्थित दुकानों, मॉल एवं घरों में जा जा कर लोगों को शत प्रतिशत एवं अनिवार्य मतदान करने के लिए प्रेरित एवं जागरूक किया। साथ ही लोगों को मतदान के महत्व उसके मूल्य को समझाते हुए मतदान को लोकतंत्र का मेरु दंड बताया।
समझदार की पहचान वोट का निशान के नारे के साथ रैली लोगों को जागरूक करती रही।
उक्त कार्यक्रम में भौतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो बी बी भास्कर श्रीवास्तव , के के सी भौतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष के प्रो एस पी शुक्ला , एनएसएस प्रभारी डॉ वहीद आलम नव नियुक्त कार्यक्रम अधिकारी डॉ अंबरीश उपाध्याय एवं एनएसएस/ एनसीसी सहायक श्री अजीत सिंह शामिल रहे।
No comments