Breaking News

शिया कालेज राष्ट्रीय सेवा योजना ने 26/11 के शहीदों को श्रद्धांजलि दी और भारतीय संविधान के प्रति लिया शपथ

                            HTN Live

आज दिनांक 26 नवंबर 2022 दिन शनिवार अपराहन 2 बजे एनएसएस, शिया पीजी कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर सैय्यद शबीहे रजा बाकरी के दिशा निर्देश पर आज राष्ट्रीय संविधान दिवस/ विधि दिवस के उपलक्ष्य में एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे एनएसएस इंचार्ज डॉ वहीद आलम ने संविधान की उद्देशिका में निहित शब्दावली पंथ निरपेक्षता, समाजवादी, एकता, अखंडता, सामाजिक आर्थिक राजनीतिक न्याय की व्याख्या करते हुए उसके सही मायने की जानकारी दी, साथ ही  मूल कर्तव्यों, मूल अधिकारों व नीति निर्देशक तत्त्वों पर चर्चा की। 
कार्यक्रम अधिकारी डॉ अरमान तकवी ने अपने व्याख्यान में संविधान दिवस 26 नवंबर को ही क्यों मनाया जाता है और संविधान की मुख्य विशेषताओं पर चर्चा की।
एनएसएस के वालंटियर्स , सुरभि, अमित इत्यादि ने भी सेमिनार में अपनी बात रखी। 
सेमिनार से इतर सभी एनएसएस के वालंटियर्स को संविधान के प्रति निष्ठावान रहने की शपथ भी दिलाई गई तथा मुंबई अटैक , 26/11 में शहीद हुए लोगो को याद में 2 मिनट का मौन भी रखा गया। 


No comments