"हार कर भी न रूकेगा"
HTN Live
-----------------------------
कर लिया तुझ पर भरोसा, हार हो या जीत हो
मन किया तेरे हवाले, जो भी हो बस ठीक हो
हार मिलती है अगर वो भी मुझे स्वीकार है
जीत जाता हूँ अगर तो रास्ते तैयार है
ठान बैठा हूँ मैं मन में, देश हित हो भावना
हार कर भी न रूकेगा बढ़ रहा जो कारवां
धैर्य लेता इम्तहाँ तो हम सजग तैयार हैं
राह की हर मुश्किलों से भिड़ने को तैयार हैं
सीने में जो आग है हम को कसम उस आग की
देश हित के काज की और देश की आवाज की
देश की ख़ातिर है छोड़ा घर-सभी परिवार को
एकता के स्वर की ख़ातिर स्वयं के व्यवहार को
अब तो बस है कामना मिट्टी की सोंधी खुशबुएँ हों
देश भक्ति की मशालें जगमगाएं देश-उपवन
नीतियां ऐसी बने हर जीव झूमें अपने आंगन
सब घरों खुशियों की वर्षा,रास सा आनंद गुंजन
कामना हो जाये पूरी तब कही विश्राम होगा
पूरी दुनिया में चमकता मेरा हिंदुस्तान होगा
0000000
संकल्प शर्मा,लखनऊ
14-1-2019
-----------------------------
कर लिया तुझ पर भरोसा, हार हो या जीत हो
मन किया तेरे हवाले, जो भी हो बस ठीक हो
हार मिलती है अगर वो भी मुझे स्वीकार है
जीत जाता हूँ अगर तो रास्ते तैयार है
ठान बैठा हूँ मैं मन में, देश हित हो भावना
हार कर भी न रूकेगा बढ़ रहा जो कारवां
धैर्य लेता इम्तहाँ तो हम सजग तैयार हैं
राह की हर मुश्किलों से भिड़ने को तैयार हैं
सीने में जो आग है हम को कसम उस आग की
देश हित के काज की और देश की आवाज की
देश की ख़ातिर है छोड़ा घर-सभी परिवार को
एकता के स्वर की ख़ातिर स्वयं के व्यवहार को
अब तो बस है कामना मिट्टी की सोंधी खुशबुएँ हों
देश भक्ति की मशालें जगमगाएं देश-उपवन
नीतियां ऐसी बने हर जीव झूमें अपने आंगन
सब घरों खुशियों की वर्षा,रास सा आनंद गुंजन
कामना हो जाये पूरी तब कही विश्राम होगा
पूरी दुनिया में चमकता मेरा हिंदुस्तान होगा
0000000
संकल्प शर्मा,लखनऊ
14-1-2019
No comments