Breaking News

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने अपने गृह जनपद लखीमपुर खीरी में ली विशेष जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक,केंद्रीय योजनाओं के हितग्राहियों के लाभार्थ दिए आवश्यक निर्देश,

                              HTN Live

हितग्राहियों को अधिक से अधिक दिलाएं लाभ, बैंकर्स करे पूरी प्रतिबद्धता से काम :अजय मिश्र टेनी
शासन की महत्वाकांक्षी स्वरोजगार योजनाओं में बर्दाश्त नहीं होगा अनावश्यक विलंब
         आमिर इकबाल की रिपोर्ट लखीमपुर खीरी यूपी
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और स्थानीय सांसद भाजपा अजय मिश्र टेनी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय विषेश सलाहकार समिति की बैठक ली, 
जिसमे निल कुमार सिंह ने स्वरोजगार योजनाओं के तहत विभिन्न बैंकों को ऋण हेतु भेजी पत्रावलियों में स्वीकृत एवं अंतरण में अनावश्यक विलंब की बात कही। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी स्वरोजगार योजनाओं में अनावश्यक विलंब किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने पीएम स्वनिधि योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम, खादी एवं ग्रामोद्योग, जिला उद्योग केंद्र की ऋण योजनाओं की प्रगति, डेयरी, पशुपालन, मत्स्य पालन योजना की प्रगति, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना, पीएम जन धन योजना, डिजिटल आधारित भुगतान अर्थव्यवस्था, बैंकों द्वारा आंकड़ों का प्रेषण, शिकायतों का निस्तारण एवं फसल बीमा योजना पर चर्चा की।
बैठक में मुख्य रूप से जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विनीत मनार, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ अनिल कुमार सिंह, इंडियन बैंक के एजीएम मिथिलेश कुमार आरबीआई के एजीएम धीरेंद्र कुमार, नाबार्ड के डीडीएम प्रसून सोनार सहित विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक मौजूद रहे।

No comments