कलयुगी बेटे ने मां की गला दबा कर हत्या करने के बाद चाकू से गोदा। मां का हत्यारा पुलिस हिरासत में।
HTN Live
संवाददाता आमिर इकबाल की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट,
लखीमपुर खीरी। जनपद में हत्याओं का सिलसिला जारी है।थाना मैलानी से सम्बद्ध पुलिस चौकी संसार पुर के ग्राम बुझिया में प्रातः कलयुगी 22 वर्षीय पुत्र मयंक ने अपनी 55 वर्षीय मां सरला देवी की गला दबा कर हत्या करने के पश्चात चाकू से गोद डाला सरला देवी की मौक़े पर ही मौत हो गई।
शोर गुल की आवाज़ सुन कर सरला के घर पहुंचे पास पड़ोसियों ने हत्यारे मयंक को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया।जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है ।चौकी पुलिस ने मृतका सरला के शव का पंचनामा भरने के पश्चात शव को पोस्टमार्टम हेतु लखीमपुर भेज दिया है।घटना के सम्बन्ध में सरला के बड़े बेटे नीतीश ने बताया कि बीते दिवस गांव में ही मयंक मज़दूरी कर के आया था और मां सरला से कह रहा था जाओ मज़दूरी के पैसे ले आओ।इतना सुनते ही मां ने कहा मज़दूरी तुमने की है तुम ही पैसे लेने जाओ।इसी बात से नाराज़ बेटे मयंक ने मां का गला दबा दिया मां के मरते ही उसे चाकू से गोद डाला सरला की मौत होते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया पास पड़ोसियों ने मयंक को दबोच लिया और पुलिस को सौप दिया है।नीतीश ने यह भी बताया कि भाई मयंक सभी प्रकार का नशा करता था।
No comments