एत्मादपुर में जीआरपी ने पकड़ा 20 लाख का चोरी का माल जनरल स्टोर में बना रखा था गोदाम
HTN Live
आगरा। जनपद के थाना एत्मादपुर में रविवार तड़के टूंडला जीआरपी आरोपी युवक को लेकर एत्मादपुर पहुंची। उसकी निशानदेही पर रेलवे से चोरी गये माल को दुकान से बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये बतायी जा रही है। माल को जनरल स्टोर में गोदाम बना रखा था। बाद में दुकान से ही माल की बिक्री की जाती थी। पुलिस ने एक आरोपी का हिरासत में लिया है। वहीं दूसरे की तलाश में जुटी है। यह पूरा माल टूंडला और मितावली स्टेशन के बीच आउटर पर खड़ी होने वाली गाडिय़ों से चुराया गया था।
एत्मादपुर की भगत जी मार्केट में एक जनरल स्टोर पर रविवार तड़के जीआरपी की टीम पहुंची। और दुकान का ताला खुलवाया इसके बाद दुकान के अंदर रखे कई लैपटॉप, एलईडी टीवी, और म्यूजिक सिस्टम सहित कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक आइटम को कब्जे में ले लिया। इससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। दुकान में करीब 20 लाख की कीमत का माल बरामद किया गया। सारा माल रेलवे की गाडिय़ों से चुराया गया है। जीआरपी टीम के एडिशनल सिक्योरिटी कमिश्नर योगेंद्र पाल ने बताया कि रविवार को भोर में गस्त के दौरान मितावली स्टेशन और टूंडला स्टेशन के बीच आउटर पर जीआरपी के सिपाहियों को कुछ अनहोनी की भनक लगी। ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के पास पहुंचने पर एक युवक को जीआरपी पुलिस ने दबोच लिया। जबकि एक अन्य युवक मौके से फरार हो गया। यह दोनों युवक ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से सामान चोरी कर रहे थे। एक कार और एक मोटरसाइकिल भी मौके से बरामद हुई है। पकड़े गए चोर से पूछताछ के बाद उसने बताया कि वह भूरी सिंह शिकोहाबाद का रहने वाला है और एत्मादपुर में किराए पर रहता है। उसकी एक जनरल स्टोर की दुकान है, जिसमें अभी तक का चुराया गया सारा सामान भरा हुआ है। चोर की निशानदेही पर एत्मादपुर के एक जनरल स्टोर से लाखों का इलेक्ट्रॉनिक का सामान बरामद किया जिसमें कई लैपटॉप म्यूजिक सिस्टम और एलईडी शामिल हैं। वहीं एक अन्य फरार युवक की तलाश की जा रही है।
No comments