सीएम योगी का फरमान महिलाओं, लड़कियों और बच्चियों से छेड़खानी, दुर्व्यहार करने वाले अपराधियों के चौराहों पर लगाओ पोस्टर
HTN Live
दुराचारियों और अपराधियों के खिलाफ सीएम योगी का आपरेशन दुराचारी।
पेशेवर अपराधियों के भी चौराहों पर लगाओ पोस्टर।
लखनऊ उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ अपराध करने वालों पर सीएम योगी की शामत, दुराचारियों और अपराधियों के खिलाफ सीएम योगी का आपरेशन दुराचारी।
महिलाओं से किसी भी तरह का अपराध करने वाले दुराचारियों को कराओ महिला पुलिस कर्मियों से ही दंडित, महिला पुलिस कर्मियों से ही कराओ इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई।
महिलाओं और बच्चियों के साथ किसी भी तरह की घटना को अंजाम देने वालों को समाज जाने, इसलिए चौराहों चौराहों पर लगाओ ऐसे दुराचारियों के पोस्टर
ऐसे अपराधियों और दुराचारियों के मददगारों के भी नाम करो उजागर।
कहीं भी महिलाओं के साथ कोई आपराधिक घटना हुई तो संबंधित बीट इंचार्ज, चौकी इंचार्ज, थाना प्रभारी और सीओ होंगे जिम्मेदार।
सीएम योगी का आदेश
जिस तरह एंटी रोमियो स्क्ववायड ने बेहतरीन काम किया, मनचलों और महिलाओं के साथ अपराध करने वालों की कमर तोड़ी, वैसे ही हर जनपद की पुलिस चलाती रहे अभियान
No comments