जानकीपुरम विस्तार के निवासियों को मिला ग्रीन बेल्ट सौंदर्यीकरण का उपहार, जल्द शुरू होगा कार्य
HTN Live
लखनऊ - जानकीपुरम विस्तार योजना के सृष्टि, स्मृति और सरगम अपार्टमेंट के सामने स्थित ग्रीन बेल्ट के सौंदर्यीकरण की बहुप्रतीक्षित मांग आखिरकार पूरी होने जा रही है। लखनऊ जनकल्याण महासमिति के उपाध्यक्ष विवेक शर्मा द्वारा पिछले वर्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) उपाध्यक्ष से इस संबंध में अनुरोध किया गया था।
इस निवेदन के परिणामस्वरूप, LDA उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने ग्रीन बेल्ट के सौंदर्यीकरण के लिए ₹72 लाख की अवस्थापना निधि स्वीकृत कर दी है।
कुर्सी रोड के सौंदर्यीकरण और ग्रीन बेल्ट को व्यवस्थित करने हेतु प्राधिकरण की टीम ने क्षेत्र का सर्वेक्षण किया था।
कार्य की औपचारिक शुरुआत जल्द ही क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीरज बोरा द्वारा की जाएगी। इस पहल से अपार्टमेंट वासियों को एक सुव्यवस्थित और हरियाली से भरपूर वातावरण मिलेगा, जिससे क्षेत्र की सुंदरता और जीवन स्तर में सुधार होगा।
निवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी
कुर्सी रोड पर स्थित् सृष्टि, स्मृति और सरगम अपार्टमेंट के सामने की ग्रीन बेल्ट में बेतरतीब ढंग से लगे पेड़ों और अव्यवस्था के कारण वर्षों से रखरखाव की समस्या बनी हुई थी। इस मुद्दे को लखनऊ जनकल्याण महासमिति के उपाध्यक्ष विवेक शर्मा द्वारा प्रमुखता से उठाया गया था, जिसके बाद प्राधिकरण ने आवश्यक कार्रवाई की।
अब जल्द ही इस ग्रीन बेल्ट का सौंदर्यीकरण होगा, जिससे जानकीपुरम विस्तार में हरियाली बढ़ेगी और अपार्टमेंट्स की सुंदरता निखरेगी। स्थानीय निवासियों ने इस फैसले पर प्रसन्नता जाहिर की है और लखनऊ विकास प्राधिकरण का आभार व्यक्त किया है।
इसकी जानकारी रूप कुमार शर्मा अध्यक्ष
ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण महासमिति, लखनऊ
ने दिया है।
Post Comment
No comments