लखीमपुर खीरी पुलिस का दिखा अलग रूप,
HTN ✍️ Live
संवाददाता सुमित कुमार गुप्ता की रिपोर्ट,
लखीमपुर खीरी, विभिन्न नदियों और विभिन्न स्थानों से पवित्र भर कर कांवरे लेकर छोटी काशी गोला गोधरा नाथ जा रहे कांवरिया तीर्थ यात्रियों की सेवा और सुरक्षा में जुटी जिले की पुलिस,
थाना भीरा,शारदा नदी से पवित्र जल लेकर छोटी काशी गोला जा रहे पैदल कांवरिया तीर्थ यात्रियों की सेवा और सुरक्षा मे जुटी भीरा पुलिस,रास्ते में स्टाल लगा कर सभी कांवरियों को खिला रहे लंगर,
कांवडियों के साथ सेवा भाव ने जीता लोगों का दिल,
कांवरियों को भीरा थानाध्यक्ष निराला तिवारी व उनकी टीम ने कराया जलपान,
कांवरिये कर रहे है भीरा पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा,
वहीं थाना हैदराबाद के गेट पर स्वयं थानाध्यक्ष हैदराबाद अपनी पुलिस टीम के साथ फरुखाबाद, व राजघाट कन्नौज से गंगा जल लेकर छोटी काशी गोला आरहे कांवरिया यात्रियों की सेवा मे जुटे हुये हैं,
कल सोमबार को हजारों कांवरिये
छोटी काशी गोला मे भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे,
No comments