‘‘कृत्रिम बौद्धिकता मानवीय श्रम को प्रतिस्थापित करने के लिए नहीं वरन उसका सशक्तिकरण करने के लिए है’’- प्रो0 रोमा स्मार्ट जोसेफ़
HTN Live
नेशनल उत्पादकता सप्ताह के अन्तर्गत शिया पी0 जी0 कालेज में विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन
लखनऊ 17.2.2024। 12 से 18 फरवरी, 2024 तक देश में राष्ट्रीय उत्पादकता सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत पूरे देश में विभिन्न तरीके के आयोजन किये जा रहे हैं, इस बार के आयोजन की थीम ‘आर्टिफिशियल इन्टेलीजेन्स प्रोडक्टिविटी इंजन फाॅर इकोनामिक ग्रोथ’ है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश उत्पादकता काउंसिल तथा शिया पी0 जी0 कालेज, लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में शिया पी0 जी0 कालेज स्थित ‘इमाम अली(अ.स.) हाॅल’ में विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश उत्पादकता काउंसिल की निदेशक डाॅ0 शुधा बाजपेई, रिसोर्स पर्सन के रूप में आई0 टी0 पी0 जी0 कालेज, लखनऊ की प्रो0 रोमा स्मार्ट जोसेफ़, शिया कालेज के प्राचार्य प्रो0 एस0 शबीहे रजा बाकरी, निदेशक एस0सी0डी0आर0सी0 डाॅ0 प्रदीप शर्मा प्रमुख वक्ता के रूप में सम्मिलित हुये। विचार गोष्ठी का संचालन वाणिज्य विभाग के सहायक आचार्य डाॅ0 अम्बरीश ने किया।
कार्यक्रम की शुरूआत में उत्तर प्रदेश उत्पादकता काउंसिल की निदेशक डाॅ0 शुधा बाजपेई ने कार्यक्रम की रूपरेखा, महत्व व उपयोगिता पर अपनी बात रखी। रिसोर्स पर्सन के रूप में बोलते हुए प्रो0 रोमा स्मार्ट जोसेफ ने कहा कि ‘कृत्रिम बौद्धिकता’ वर्तमान समय में क्रांतिकारी बदलाव ला रहा है, जिसका असर उत्पादन, कृषि, हेल्थ केयर, रक्षा, शिक्षा, वित्त व अन्य सभी क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। कृत्रिम बौद्धिकता हमारे तमाम कार्यों को सुगम बना रही है, वहीं दूसरी तरफ उसके विकास के साथ कई सवाल भी खड़े हो रहें हैं, जैसे-गोपनीयता, नैतिकता और मानवीय श्रम को प्रतिस्थापित करना प्रमुख हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि इन सब सवालों का समाधान कृत्रिम बौद्धिकता की उचित टेªनिंग से किया जा सकता है। कृत्रिम बौद्धिकता मानवीय श्रम को प्रतिस्थापित करने के लिए नहीं, वरन उसका सशक्तिकरण करने के लिए है। वर्तमान दौर चुनौतियों और सम्भावनाओं को समेटे हुए है, जिनके उचित सामंजस्य से विकास की एक नई छलांग लगा सकते हैं।
विचार गोष्ठी में शिया पी0 जी0 कालेज, लखनऊ के विधि संकायाध्यक्ष डाॅ0 एस0 सादिक हुसैन आबिदी, हिन्दी विभाग से डाॅ0 नगीना बानो, डाॅ0 मधूलिका चैधरी, डाॅ0 अर्चना सिंह, एशियन कल्चर विभाग से डाॅ0 सीमा राना, अर्थशास्त्र विभाग से डाॅ0 मारिया, उर्दू विभाग से डाॅ सफिया, विधि विभाग से डाॅ कमलजीत मणि मिश्रा, डाॅ0 छत्रपाल, डाॅ0 नूरीन जैदी, डाॅ0 प्रबोध गर्ग, एन एस एस प्रभारी डा0 वहीद आलम सहित भारी संख्या में छात्र/छात्रायें उपस्थित रहें।
कार्यक्रम के शुरूआत में अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
No comments