राष्ट्रीय सेवा योजना शिया महाविद्यालय मेंपरीक्षा पर चर्चा 2024- 25" पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया
HTN Live
आज राष्ट्रीय सेवा योजना की बालिका यूनिट का 8 वा दिन रहा । आज "परीक्षा पर चर्चा 2024- 25" पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया *संगोष्ठी* में कार्यक्रम अधिकारी डॉ वहीद आलम ने बोलते हुए कहा कि छात्रों में नेतृत्व करने के गुण होने चाहिए वो गुण क्या क्या है वो भी बताए. आप ने बताया कि लीडर को टीम वर्क सीखना बहुत जरूरी है. अगर किसी को काम दिया, तो उसकी कठिनाई पता करनी होगी. सिद्धांत बनाइए- जहां कम, वहां हम. लोगों का विश्वास ही आपकी लीडरशिप को मान्यता देगा. आप ने छात्रों को चुनौतियों से लड़ने का मंत्र भी दिया. बोले, "आपके अपने अंदर की चुनौतियों से लड़ना होगा. मान लीजिए, अगर पिछली बार आपके 25 अंक आए थे, तो आपको इस बार कोशिश करनी चाहिए कि आप इस बार दुगुने अंक लेकर आए. ऐसा करके आपको अपने लक्ष्य की सीमा को बढ़ाना चाहिए. यह आपके लिए एक चुनौती है. इसके लिए आपको खुद की चुनौतियों से लड़ना होगा."।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ नगीना बानो ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के दबाव में नहीं आना चाहिए. पढ़ाई पर ध्यान देने चाहिए. और अगर कोई समस्या हो तो अपने शिक्षकों और माता पिता से बात कर समस्या का निदान कराना चाहिए न कि आत्म हत्या का रास्ता अपनाना चाहिए। पढ़ाई को बोझ नही समझना चाहिए बल्कि उसे जीवन का लक्ष्य समझ कर आगे बढ़ना चाहिए।
श्री अजीत सिंह, एनएसएस सहायक ने संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों को अच्छे मार्क्स पाने के लिए गलत रास्ते नही अपनाने चाहिए क्योंकि मार्क्स से ज्यादा काबिलियत की वैल्यू है। इसलिए काबिल बनें। उक्त संगोष्ठी में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेविका शामिल हुए।
No comments