स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है’ - निशा मिश्रा, अन्तर्राष्ट्रीय हाॅकी खिलाड़ी
HTN Live
फिट इण्डिया कार्यक्रम के तहत कबड्डी में शिया योद्धा विजेता एवं शिया टाइगर उपविजेता रही;
आने वाले समय में भी इस तरह की प्रतियोगिताओं का किया जायेगा आयोजन’ - सुधांशु द्विवेदी , उप-निदेशक, भारतीय खेल प्राधिकरण, लखनऊ
लखनऊ दिनांक 31.1.2024। शिया महाविद्यालय, लखनऊ में ‘फिट इण्डिया’ कार्यक्रम के अन्तर्गत युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहन देने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण मंत्रालय, भारत सरकार एवं शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश के सहयोग से ‘मिशन फिट इण्डिया’ के तहत विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय हाॅकी खिलाड़ी निशा मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि भारतीय खेल प्राधिकरण, लखनऊ के उप-निदेशक, सुधांशु द्विवेदी ने किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है, इसलिए हमें अपने शरीर को हमेशा फिट रखना चाहिए, क्योंकि यदि खिलाड़ी का शरीर स्वस्थ नही होगा, तो अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकेगा।
विशिष्ट अतिथि श्री द्विवेदी ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण खेलों को लेकर सदैव तत्पर रहता है, एवं खिलाड़ियों का सहयोग करता रहता है, और आने समय में भी इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।
इस मौके पर महाविद्यालय के प्रबन्धक सै0 अब्बास मुर्तजा शम्सी ने कहा कि सरकार द्वारा महाविद्यालय स्तर पर इस तरह की प्रतियोगिताओं को आयोजित करने से छात्र/छात्राओं में छिपी खेल प्रतिभा निकलकर सामने आती है, और उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होती है।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 एस0 शबीहे रज़ा बाकरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि महाविद्यालय स्तर पर भी समय-समय पर ऐसी ही खेल प्रतियोगिताओं जैसे शियाड व अन्तर-महाविद्यालयी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, ताकि महाविद्यालय द्वारा ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ी विकसित किये जाये, तो राष्ट्रीय व अन्तर-राष्ट्रीय स्तर महाविद्यालय व देश का नाम रोशन करें।
योग में मोहम्मद उमर प्रथम, कोमल सिंह ने द्वितीय तथा उज्जवल सिंह ने तृतीय स्थान हासिल किया
फिट इंडिया के कार्यक्रम को हाइड्रेशन पार्टनर enerzal कंपनी fdc लिमिटेड आर एम अजय पांडे द्वारा खिलाड़ियों के ईर्नजाल पीला कर खिलाडियों का उत्साहवर्धक किया गया
खो-खो में शिवानी के कुशल नेतृत्व में शिया चैम्पियन विजेता रही तो शिया राॅयल उप विजता रही
डाॅज बाॅल में शिया ब्लू विजेता और शिया टाइगर उपविजेता रही
टग आॅफ वाॅर में शिया लायन्स विजेता और शिया ब्लू उप विजेता रही;
डाॅ0 कुँवर जय सिंह, निदेशक, शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया और विजेता और उप विजेता टीमों को आगे और भी बेहतर प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया।
इस मौके पर डी0ए0वी0 महाविद्यालय, लखनऊ के खेल निदेशक, डाॅ0 अरविन्द बहादुर सिंह, प्रो0 बी0 बी0 श्रीवास्तव, प्रो0 सै0 सादिक हुसैन आबिदी, डाॅ0 तनवीर हसन, डाॅ0 अरमान तकवी, डाॅ0 वहीद आलम, डाॅ0 अम्बर हसन, डाॅ0 अर्चना सिंह, डाॅ0 मोहम्मद अली, डाॅ0 अब्दुल हमीद, अजीत सिंह, राजकुमार सैनी सहित भारी संख्या छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे।
No comments