Breaking News

शिया कालेज राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का समापन

                       HTN Live
आज 9 फरवरी 2025 दिन रविवार सुबह 11 बजे कार्यक्रम के प्रथम चरण में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका विषय रहा "राष्ट्रीय सेवा योजना एवं सेवा परमो धर्म" संगोष्ठी में प्रो आर के मिश्रा पूर्व कार्यक्रम अधिकारी *क्रिश्चियन डिग्री कॉलेज* ने संगोष्ठी राष्ट्रीय सेवा योजना शिया पीजी कॉलेज के स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों को बताया और स्वयंसेवकों में देश के प्रति सेवा का भाव पैदा किया। 
डॉ सुधाकर वर्मा, कार्यक्रम अधिकारी ने अपने कविताओं के माध्यम से स्वयंसेवकों में जोश भरा और राष्ट्र प्रेम की भावना को पैदा करने का प्रयास किया डॉ वहीद आलम, कार्यक्रम अधिकारी ने स्वयंसेवकों को मौलिक अधिकारों की जानकारी दी साथ ही राष्ट्र प्रेम को सेवा भाव से जोड़कर बताया
कार्यक्रम का आगाज़ प्रो आर के मिश्रा पूर्व कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय योजना क्रिश्चियन डिग्री कॉलेज एवं श्री राकेश वर्मा , सहायक प्रबंधक एसबीआई इंजनरिंग कॉलेज चौराहा लखनऊ के राष्ट्रीय सेवा योजना का बैज डॉ वहीद आलम द्वारा लगा कर सम्मानित किया गया। 
कार्यक्रम के 2nd चरण में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा कैंप स्थल प्रीति नगर से डुडौली, गौरभीट एवं  ककौली ग्राम सभाओं तक एवं वापस कैंप स्थल तक लगभग 5 किलोमीटर की दूरी तक डोर टू डोर , आने जाने वाले लोगों को दुकानों में खड़े लोगों के पास जा जा कर भारतीय कानूनों एवं संविधान की जानकारी दी
साथ ही पर्यावरण सरंक्षण के लिए लोगों को जागरूक किया। 

उक्त सभी कार्यक्रम में डॉ नगीना बनो श्री अजीत सिंह एनएसएस सहायक एवं 200 संख्या में स्वयंसेवक शामिल रहे। 

No comments