राष्ट्रीय सेवा योजना शिया पी जी कॉलेज ने यातायात नियमों व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया
HTN✍️Live
मतदान की महत्ता और बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ पर लोगों को जागरूक किया।
और शाम को तृतीय चरण में स्थानीय पार्षद श्री प्रदीप शुक्ला (टिंकू) जी ने एनएसएस के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से सेवा भाव पैदा करने की बात कही।
चतुर्थ चरण में शिया पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो एस एस आर बाकरी स्टेट ऑफिसर शिया पीजी कॉलेज डॉ एजाज अतहर जी पूर्व शिक्षक रसायन विभाग पूर्व कार्यक्रम अधिकारी प्रो सरवत तकी साहब कैंप में आ कर एनएसएस के स्वयंसेवकों की हौसला अफजाई की साथ ही देश के प्रति श्रद्धा भाव भक्ति भावना रखने की बात कही।
आज दिनांक 8 फरवरी 2025 एनएसएस शिया पीजी कॉलेज के विशेष कैंप के छठे दिन निर्धारित कार्यक्रम के 1st चरण में मतदान लोकतंत्र में क्यों जरूरी है पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
जिस पर बोलते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ वहीद आलम ( असिस्टेंट प्रोफेसर विधि विभाग एवं निदेशक लीगल एड क्लिनिक) ने कहा मतदान हर भारत के नागरिक का संवैधानिक अधिकार और कर्तव्य भी है।
शासन था तब का याद दिलाते हुए कहा कि उस समय के लोगों के पास मतदान और लोकतन्त्र जैसा कोई अधिकार नही थे आज आप के पास है जिसके लिए बहुत कुर्बानी दी है स्वतंत्रता सेनानियों ने देश के लिए इसलिए सभी को मतदान जरूर करना चाहिए।
आपने जब भारत पर राजतंत्र और अंग्रेजों का
डॉ सुधाकर वर्मा जी ने मतदान को लोकतंत्र की रीड़ की हड्डी कहा और सभी को मतदान की महत्ता को बताया।
2nd चरण में शिविर के आस पास के कई एरिया प्रति नगर, ब्रह्म नगर नौबस्ता पुलिया, फातिमा नगरप्रभात पुरम, अन्ना मार्केट, भरत नगर, ककोली गांव में मतदाता जागरूकता , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और यातायात जागरूकता पर एक जागरूकता रैली निकाली गई
जिसमे डोर टू डोर और सड़कों पर बाइक, कार और बड़े वाहन चला रहे व्यक्तियों को यातायात के नियम मतदान की महत्ता और बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ पर लोगों को जागरूक किया।
और शाम को तृतीय चरण में स्थानीय पार्षद श्री प्रदीप शुक्ला (टिंकू) जी ने एनएसएस के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से सेवा भाव पैदा करने की बात कही।
चतुर्थ चरण में शिया पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो एस एस आर बाकरी स्टेट ऑफिसर शिया पीजी कॉलेज डॉ एजाज अतहर जी पूर्व शिक्षक रसायन विभाग पूर्व कार्यक्रम अधिकारी प्रो सरवत तकी साहब कैंप में आ कर एनएसएस के स्वयंसेवकों की हौसला अफजाई की साथ ही देश के प्रति श्रद्धा भाव भक्ति भावना रखने की बात कही।
उक्त सभी चरण के कार्यक्रमों में कार्यक्रम अधिकारी डॉ नगीना बनो ,एन एस एस सहायक अजीत सिंह एवं 200 से की संख्या में एनएसएस के स्वयंसेवक शामिल रहे।
No comments