22वीं शिवानी कप संडे महिला चेस टूर्नामेंट 17 को
HTN Live
लखनऊ। लखनऊ जिला चेस स्पोट्र्स एसोसिएशन के तत्वावधान में 17 फरवरी को होने वाली 22वीं शिवानी कप संडे महिला चेस टूर्नामेंट में इस बार महिला स्पेशल टूर्नामेंट के तौर पर आधी आबादी को समर्पित एक विशेष श्रेणी में भी मुकाबले होंगे।
मानसरोवर योजना, शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल में आयोजित 5000 रुपये की इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट के बारे में जानकारी देते हुए लखनऊ जिला चेस स्पोट्र्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर दुबे ने बताया कि शिवानी पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित स्विस सिस्टम और फिडे नियमों के तहत आयोजित इस टूर्नामेंट में महिला श्रेणी के मुकाबले होंगे तथा महिलाओं के लिए प्रवेश भी नि:शुल्क होगा। इसके अलावा इस बार अंडर-16 आयु वर्ग, अंडर-14 आयु वर्ग व अंडर-10 आयु वर्ग में भी मुकाबले होंगे।
उन्होंने बताया कि महिला वर्ग, अंडर-16, अंडर-14 व अंडर-10 आयु वर्ग में विजेता खिलाडिय़ों को ट्राफी व नगद पुरस्कार दिया जायेगा। वहीं महिला वर्ग में पहले पांच के साथ आयु वर्ग के मुकाबलों में पहले तीन खिलाडिय़ों को नगद पुरस्कार दिये जायेंगे।
प्रतियोगिता में प्रवेश नि:शुल्क है।
No comments