डिजिटल अरेस्ट स्कैम से बचे और साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करें.

                        HTN Live

                    इसे भी देखें 
https://youtu.be/RPwqtj8k-10?si=Zf
खबर अच्छी लगे तो कृपया चैनल को लाइक शेयर व सब्सक्राइब अवश्य कर लें,।
आज दिनांक 04.03.2025 को नेशनल पीजी कॉलेज, लखनऊ के प्राचार्य प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में  मोतीलाल सोसाइटी लान में चल रहे सात दिवसीय एन एस एस विशेष शिविर में छठे दिन का शुभारंभ सरस्वती वंदना तथा पूजन के बाद लक्ष्य गीत से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साइबर टेक्नो एटर्नी से आए मो हसन जैदी  थे।  आप ए आई एवं साइबर क्राइम  विशेषज्ञ है आपने  स्वयंसेवकों को बॉर्डरलेस क्राइम की गंभीरता, एविडेंस को जमा करने की मुश्किलों , साइबर सिलेवरी, डिजिटल अरेस्ट, मेटावर्स,  ऑब्सेनिटी, स्टॉकिंग, तथा डिजिटल डाटा प्रोटक्शन एक्ट  के बारे में विस्तृत जानकारी दी । 
उनके लॉ स्टूडेंट रेहान हैदर, अहमद मेहंदी, रूबा जेहरा, फजीलत जेहरा ने साइबर क्राइम से संबंधित डीप फ़ेक, ए आइ  क्राइम, ऑनलाइन   स्कैम, सोशल मीडिया के दुरुपयोग व उनसे बचने के तरीके के बारे में चर्चा बताया। क्विज के माध्यम से बच्चों के बीच प्रतियोगिता कराई गई और उन्हें पुरस्कृत किया गया । भोजनों प्रांत छात्राओं ने 5 दिन के फीडबैक दिए और अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया । स्वयंसेवकों की दो टुकड़ियों  ने सिकंदर नगर के स्लम में जाकर डिजिटल क्राइम के बारे में लोगों को जागरूक किया ।
 शिविर का समापन राष्ट्रगान के माध्यम से हुआ । कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर पीके सिंह ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए डिजिटल क्राइम के बारे में छात्रों को बताया। आज के दिन समस्त छात्र - छात्राओं ने साइबर अपराधों से किसी व्यक्ति या देश की सुरक्षा और आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के बारे में जानकारी प्राप्त की ।
  कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर पीके सिंह डॉ अर्चना सिंह एवं डॉक्टर प्रणति मिश्रा के मार्गदर्शन में हुआ l

No comments