नेशनल पीजी कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना बिशेष शिविर का चौथा दिवस
HTN Live
दिनांक 02.03.2025 को नेशनल पीजी कॉलेज, लखनऊ में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों के द्वारा मोती महल लॉन में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के चतुर्थ दिन स्वयंसेवकों ने शिविर की सफाई की उसके उपरांत स्वयंसेवकों में अध्यात्म के प्रति रुचि जगे उसके लिए सरस्वती बंधन, पूजन के बाद सुंदरकांड का पाठ किया गया।
तदोपरांत कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर पीके सिंह ने स्वयं सेवकों को सर्वधर्म समभाव पर चर्चा की। कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अर्चना सिंह ने स्वयंसेवकों को फोन की लत से दूर रहने के लिए प्रेरित किया और कहा कि फोन आज के युग में जितना आवश्यक है उतना ही यह लोगों को मानसिक और शारीरिक रूप से अस्वस्थ कर रहा है जिसके सबसे ज्यादा बच्चे और युवा शिकार हो रहे हैं आप सभी को फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल बहुत ही समझदारी से करना है ।
तदोपरांत कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर पीके सिंह ने स्वयं सेवकों को सर्वधर्म समभाव पर चर्चा की। कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अर्चना सिंह ने स्वयंसेवकों को फोन की लत से दूर रहने के लिए प्रेरित किया और कहा कि फोन आज के युग में जितना आवश्यक है उतना ही यह लोगों को मानसिक और शारीरिक रूप से अस्वस्थ कर रहा है जिसके सबसे ज्यादा बच्चे और युवा शिकार हो रहे हैं आप सभी को फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल बहुत ही समझदारी से करना है ।
इसे भी देखें
https://youtu.be/NTJ3pfl9u-E?si=53a5qsuVj9TlogVp
खबर अच्छी लगे तो कृपया चैनल को लाइक शेयर व सब्सक्राइब अवश्य करलें,एवं खबर पर अपनी राय कमेंट बाक्स में कमेंट करके अवगत करायें-
भोजन उपरांत नगर निगम की टीम से आए श्री सतीश कुमार और मुकेश कुमार एस एफ आई तथा स्वच्छ भारत मिशन की टीम से आए निधि, राहुल एवं अदनान ने छात्रों को महत्वपूर्ण बिंदु रिड्यूस रीयूज रीसाइकिल पर चर्चा की तथा स्वच्छता मिशन से जोड़ने के लिए स्वच्छता वॉरियर के रूप में चयन किया । कचरा प्रबंधन गीला कूडा अलग तथा सूखा कूड़ा अलग रखकर उसका उपयुक्त निस्तारण करने की जानकारी दी । आपने नगर निगम वॉलिंटियर्स बनने के लिए जागरूक किया। और इंटर्नशिप अवसरों के बारे में भी बताया l आप लोगों ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत सिटिजन फीडबैक प्रोग्राम में स्वयंसेवकों से सर्वे फार्म भरवारा और बताया कि नगर निगम कंट्रोल रूम नंबर 311 पर और स्वच्छता हेल्पलाइन नंबर 1533 पर संपर्क कर सकते हैं l कार्यक्रम का समापन लक्ष्य गीत से हुआ।
आज का यह सत्र स्वच्छता जागरूकता और युवाओं की भागीदारी पर केंद्रित रहा जिसमें स्वयं सेवकों को सामाजिक जिम्मेदारियों की गहरी समझ मिली तथा अध्यात्म से जुड़ने की प्रेरणा मिली । आज के कार्यक्रम में समस्त स्वयंसेवकों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक सहभागिता की । कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर पीके सिंह डॉक्टर अर्चना सिंह तथा डॉक्टर प्रणति मिश्रा के मार्गदर्शन में हुआ l
No comments