दो साल में आलमबाग से दूर हो जायेगी सीवर की दिक्कत
HTN Live
177 करोड़ से बिछाई जायेगी सीवर लाइनें
177 करोड़ से बिछाई जायेगी सीवर लाइनें
लखनऊ। आलमबाग में 177 करोड़ रुपये लागत से सीवर लाइनें बिछाई जायेंगी। अमृत योजना के अंतर्गत दो साल में सात वार्डों में 194 किमी लंबी सीवर लाइनें व विराटनगर में 31 एमएलडी सीवेज पंपिंग स्टेशन का निर्माण किया जायेगा। सीवर लाइनें बिछ जाने से लाखों की आबादी को सीवर की समस्या से निजात मिल सकेगी। केंद्रीय गृहमंत्री व लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने गुरुवार को अवध चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में परियोजना के प्रथम फेज का शिलान्यास कर शहरवासियों को इसकी सौगात दी।
लोगों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि अब आलमबाग के गुरुनानकनगर, गुरु गोविंद सिंह, गीतापल्ली, ओमनगर, रामजीलालनगर, बाबू कुंज बिहारी व सरदार पटेलनगर वार्डों में सीवर खुले में नहीं बहेगा। किसी प्रकार की कोई गंदगी नहीं होगी। सीवर लाइन बिछ जाने के बाद पूरा क्षेत्र साफ व स्वच्छ रहेगा। सीवर लाइन न होने से लोगों को जिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। वह सबको मालूम है। लेकिन अब इससे पूरी तरह से निजात मिलेगी। दो साल में पूरी होने वाली 177 करोड़ की इस परियोजना से आलमबाग वासियों को गंदगी से निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि सीवेज ट्रीटमेंट के लिए एलडीए ने 15 हेक्टेयर भूमि भी उपलब्ध करा दी है।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि लखनऊ का बहुत तेजी से विकास हो रहा है। शहर के चारों ओर 104 किमी लंबी रिंग रोड बन रही है। इस अवसर पर उन्होंने अवध चौराहे से एयरपोर्ट तक हेमवती नंदन बहुगुणा मार्ग का लोकार्पण किया। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा के नाम पर सड़क का नामकरण किये जाने पर उन्होंने खुशी जाहिर की। इसके साथ ही प्रदेश सरकार व मेयर संयुक्ता भाटिया के प्रति आभार भी व्यक्त किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, बृजेश पाठक, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश तिवारी समेत भाजपा के कई नेता व क्षेत्रीय पार्षद उपस्थित रहे
No comments