6 पदक जीतकर पद्मिनी हाउस ने बाजी मारी
HTN Live
लखनऊ, 21जनवरी। सीतापुर रोड स्थित बोरा इंस्टीट्यूट आफ एलाइड हेल्थ साइंसेज में चल रही तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। 6 पदक जीतकर पद्मिनी हाउस ने बाजी मारी। वही रानी लक्ष्मीबाई हाउस शिवाजी हाउस और विवेकानंद हाउस 5-5 पदक जीतकर दूसरे स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता के समापन दिवस के अवसर पर नर्सिंग काॅलेज के प्रबंध निदेशक व विधायक डा. नीरज बोरा ने प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा कि खेलों में जीत हार का कोई मतलब नहीं होता। शैक्षिणिक गतिविधियों के साथ खेलकूद में हिस्सा लेना चाहिए इससे शरीर स्वस्थ रहता है। उन्होंने विजेताओं को बधाई देते हुए उपविजेताओं से संघर्ष व परिश्रम करके लक्ष्य प्राप्त करने की बात कही।
वहीं कालेज निदेशक बिन्दू बोरा ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। श्रीमती बोरा ने छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद आवश्यक है। बच्चों के लिए खेलकूद उतना ही आवश्यक है जितनी पढाई आवश्यक है। शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेलकूद जरूरी है। उन्होंने बताया कि स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का निर्माण होता है। खेलने से शारिरिक व मानसिक विकास होता है।
समापन दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज 400 मीटर दौड़ से हुआ। फाइनल मुकाबले में बालक वर्ग से आनंद हाउस के नितिन गोविंद प्रथम स्थान पर रहे। वहीं शिवाजी हाउस से कृष्णा यादव दूसरे व पद्मिनी हाउस से प्रेम सागर तीसरे स्थान पर रहे।
जैवलिन थ्रो में बालक वर्ग से रानी लक्ष्मी बाई के हरिओम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पद्मिनी हाउस से प्रेम सागर दूसरे व शिवाजी हाउस से कृष्णा यादव तीसरे स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में पद्मिनी हाउस की प्रतिमा निषाद प्रथम, विवेकानंद हाउस से हेमलता दूसरे और रानी लक्ष्मीबाई हाउस से खुशी तीसरे स्थान पर रही।
खो-खो प्रतियोगिता के बालक वर्ग में पद्मिनी हाउस ने रानी लक्ष्मीबाई हाउस को हराकर बाजी मारी। वही शिवाजी हाउस में विवेकानंद हाउस को हराया।
कबड्डी के बालिका वर्ग में रानी लक्ष्मीबाई हाउस में शिवाजी हाउस को हराया। वही बालक वर्ग में विवेकानंद हाउस पद्मिनी हाउस को हराकर प्रथम स्थान पर रहा।
अंत में रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके बालक वर्ग में शिवाजी हाउस में विवेकानंद हाउस को हराया। मोहित बालिका वर्ग में रानी लक्ष्मीबाई हाउस में पद्मिनी हाउस को मात दी।
No comments