विधायक अविनाश त्रिवेदी ने की पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद

HTN Live 
  

       ऐसे ही कोई नहीं बन जा अविनाश त्रिवेदी 

          पवन पांडेय ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश

बीकेटी- बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत संसारपुर निवासी संविदाकर्मी इंद्रपाल उर्फ छोटक्के मौर्य बुधवार को रात्रि कालीन ड्यूटी पर तैनात थे ।
 तभी सीढियों के पास अचानक मूर्छित होकर गिर पड़े थे तभी वहाँ पर उपस्थित संविदाकर्मियों ने इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज लखनऊ लेकर गये ।
 वहाँ पर मौजूद डॉक्टरों ने छोटक्के को मृत घोषित कर दिया था ।

 वही आज क्षेत्रीय विधायक अविनाश त्रिवेदी विधानसभा क्षेत्र से बाहर थे । 

 उसके बावजूद भी मौके पर एसडीओ बीकेटी मनोज कुमार पुष्कर व अपने पीआरओ विशाल के बावजूद भी मौके पर एसडीओ बीकेटी मनोज कुमार पुष्कर व अपने पीआरओ विशाल मिश्रा जी को तत्काल पीड़ित परिवार के घर पर भेजकर आर्थिक मदद की और मृतक की पत्नी नीलम मौर्या को पेंशन व बिजली विभाग द्वारा भी करीब तीन लाख रुपये की मदद अगले महीने तक करने का आश्वासन दिया। वही साथ में मण्डल अध्यक्ष कुम्हरावां विमलेश मिश्रा व बूथ अध्यक्ष सहित पार्टी के कई  भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे । इसकी जानकारी अनुराग सिंह"अनुज विधायक मीडिया प्रभारी बी०के०टी० ने दिया है

No comments