मुफेड स्कूल मैं मनाया गया हुसैन डे
HTN Live
लखनऊ : गोलागंज स्थित मुफेड मॉडल पब्लिक हाई स्कूल में ईमाम हुसैन (अ. स.) समेत उनके 71 साथियों की अज़ीम कुरबानी की याद में हुसैन डे मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत तिलावते कुरान से की गई। इसके बाद छात्रों ने अपने-अपने अंदाज में सलाम, मर्सिया नौहे और कर्बला के 72 शहीदों को नज़राना पेश किया। इस बीच मौलाना फिरोज़ अब्बास ने बच्चों को अमन और इंसानियत का पैग़ाम देते हुए कहा की हिंदोस्तान ही एक ऐसा मुल्क है, जहा सभी धर्म के लोग मिल जुलकर रहते है और एक दूसरे के त्योहार का सम्मान करते है इसी लिए मेरे मौला इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम को हिंदोस्तान आने की ख्वाईश थी ।
वही इस मौके पर मेहमाने खुसुसी मौलाना अकील हैदर, स्कूल के संस्थापक बी. एन ज़ैदी , मुमताज़ ज़ैदी , कोऑर्डिनेटर ज़ैन मुज्तबा , प्रिंसिपल रुबीना मिर्ज़ा , दानिश रिज़वी , जय शंकर नाथ व मीज़ान हैदर मौजूद रहे।
No comments