सरकारी ड्राइवर निकला दबंग व भू माफिया

HTN Live 



      पवन पांडेय आपराध ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश

कोतवाली मड़ियांव लखनऊ के अंतर्गत दबंग भू माफियाओं ने किया सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा राजस्व को लगा रहा चूना
5 बार राजस्व की टीम व लेखपाल मौके पर पहुंचकर पैमाइश की लेकिन दबंग विष्णु यादव मानने को तैयार नहीं फिर ले लिए स्टे अब देखना यह होगा कि अपर जिला मजिस्ट्रेट भू राजस्व  सरकारी जमीन पर कैसे दे दिया स्टे क्या नहीं है राजस्व विभाग के क्षमता जो दबंगों के चंगुल से मुक्त करवा सके अपनी जमीन
जमीन हथियाने में  महारत है लेकिन जो पत्रकार खबर चलाता है उसकी भी जांच करवाने के लिए आइजीआरएस डालते हैं लिखते हैं कि फर्जी पत्रकार है और मुझे गुमराह कर रहा है
मामला अल्लू नगर का है जहां पर  पत्रकार मनोज तिवारी के घर के बगल से रास्ता सरकारी चक मार्ग खसरा संख्या 1143 पर दबंग भूमाफिया विष्णु यादव राजेश यादव पिता सुंदर लाल यादव द्वारा रास्ते पर गोबर डालकर व अतिक्रमण कर रास्ते को पूरी तरीके बंद कर दिया प्रार्थी मनोज तिवारी द्वारा 1143 रास्ते की आइजीआरएस पोर्टल के माध्यम से लेखपाल आदेश शुक्ला द्वारा इसकी पूर्ण तरीके से पैमाइश करा कर निशानदेही करा दी गई अब दबंग भू 

No comments