द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखा कर शुभारम्भ किया।

HTN Live 


        सुभाष गिरी ब्यूरो प्रमुख सीतापुर

सीतापुर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर से द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जागरूकता प्रसारित किये जाने के उद्देश्य से चलाये जाने वाले प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 05 अक्टूबर 2020 से 11 अक्टूबर 2020 तक मनाया जायेगा। जिसमें जन-जागरूकता हेतु व्यापक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने सभी को प्रेरित करते हुये कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट तथा कार/जीप चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करना चाहिये। उन्होंने सभी को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिये सभी को प्रेरित किया।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के विषय में ए0आर0टी0ओ0 प्रवर्तन डा0 उदित नारायन पाण्डेय ने बताया कि प्रथम दिवस पर सड़क सुरक्षा संदेश तथा सभी स्टेक होल्डर के सहयोग से प्रचार-प्रसार व प्रदूषण संबंधी चेकिंग करायी जायेगी तथा सेवलाईफ फांउडेशन के सहयोग से फस्र्ट रेस्पान्डर को ट्रेनिंग दी जायेगी। द्वितीय दिवस पर प्रवर्तन दलों द्वारा विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में हेल्मेट/सीट बेल्ट के बारे में लोगों को जागरूक किया जायेगा। तृतीय दिवस पर स्कूली छात्रों को सड़क सुरक्षा के बारे में आॅनलाइन टास्क दिया जायेगा। चतुर्थ दिवस प्रदूषण संबंधी चेकिंग शहारी क्षेत्र में ए0आर0टी0ओ0 एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पी0टी0ओ0 द्वारा की जायेगी तथा आर0आई0 के सहयोग से ड्राईविंग स्कूल इंस्पेक्शन किया जायेगा। पंचम दिवस पर सेवलाईफ फांउडेशन द्वारा आॅनलाइन ड्राईवर ट्रेनिंग दी जायेगी। षष्टम दिवस पर शहर के शापिंग मालों में युवाओं को तथा रोडवेज के बस स्टैण्ड पर बसों के चालकों/परिचालकों एवं बसों में सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता लाने हेतु कार्यक्रम किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि सप्ताह के अन्तिम दिवस ओवरलोडिंग, सड़क के किनारे अवैध पार्क वाहनों एवं रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप की चेकिंग का अभियान चलाया जायेगा। 

No comments