वेमौसमी सब्जियों की खेती विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम
HTN Live
सुभाष गिरी ब्यूरो प्रमुख सीतापुर
अटरिया सीतापुर क्षेत्र के कृषि विज्ञान केंद्र अंबरपुर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत जनपद के कुल 35 प्रवासियों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र अम्बरपुर, सीतापुर द्वारा विकास खण्ड कार्यालय पिसावां के सभा कक्ष में वेमौसमी सब्जियों की खेती विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों का चयन कृषि विभाग सीतापुर एवं उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन सीतापुर के सहयोग से किया गया। इस कार्यक्रम में थर्मल स्कैनिंग, मास्क का प्रयोग, हैंड सैनिटाइजेशन कराया कराया गया तथा उचित शारीरिक दूरी का पालन किया गया जिससे कोविड-19 वैश्विक महामारी को फैलने से रोका जा सके।
उद्घाटन सत्र में कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ0 सुरेश सिंह ने कार्यक्रम में वक्ताओं एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला तथा इस कार्यक्रम के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए प्रतिभागियों से कहा कि सभी लोग प्रशिक्षण में बताई जाने वाली बातों पर ध्यान दें एवं बेमौसमी सब्जियों की खेती को अपनाकर रोजगार प्राप्त करें। इस रोजगार को शुरू करने में अथवा बाद में भी कोई भी तकनीकी समस्या आती है तो कृषि विज्ञान केन्द्र आपकी समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहेगा।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में वेमौसमी सब्जियों की खेती के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गयी। तकनीकी सत्र में डा0 सुरेश सिंह ने वेमौसमी सब्जियों की खेती के विभिन्न पहलुओं जैसे वेमौसमी सब्जियों की खेती का महत्व, प्रमुख फसलें एवं उनकी प्रजातियों, प्रमुख कीट-रोग एवं उनका प्रबन्धन, वेमौसमी सब्जियों की उत्पादन तकनीक व विपणन विषय पर, वैज्ञानिक अमरनाथ सिंह ने नर्सरी उत्पादन तकनीक एवं वेमौसमी सब्जियों की शून्य लागत प्राकृतिक खेती, फसल सुरक्षा सुपरवाइजर, पिसावा अखिलेश कुमार ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में, खण्ड तकनीकी प्रबन्धक, पिसावा देवेश कुमार मिश्रा ने वेमौसमी सब्जियों की खेती में खाद एवं उर्वरक प्रबन्ध, सहायक तकनीकी प्रबन्धक अभिषेक शिवम् मिश्रा ने कार्बनिक खादों का निर्माण एवं प्रयोग विधि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की।
समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ0 सुरेश सिंह ने प्रतिभागियों को वेमौसमी सब्जियों की खेती को अपनाने का सुझाव दिया जिससे अधिक आय की प्राप्ति होगी, आर्थिक एवं सामाजिक स्तर में सुधार होगा। उन्होंने प्रतिभागियों को आश्वस्त किया कि आप लोगों को अपने व्यवसाय को प्रारंभ करने में जो भी बाधा आयेगी उसमें यथासंभव मदद के लिए हम लोग सदैव आपके साथ रहेंगे।
No comments