बसंतकुंज योजना की आवंटियों को मिली पूरी राहत
HTN Live
मिले प्लाट, बनने लगीं सड़कें, बरसों से हो रही दौड़ हुई खत्म
लखनऊ। बसंतकुंज योजना का लाभ आवंटियों को
मिलना यूं तो एक सप्ताह पूर्व शुरु हुआ था, मगर गुरुवार तक सभी आवंटियों को पूरी तरह कब्जा मिल जाने से खास खुशी का माहौल है। कब्जा पाकर आवंटियों ने कहा कि बरसों की दौड़ अब सफल हुई है। बताते चले कि 35 सालों की दौड़ के बाद आवंटियों को अब पूरी तरह राहत मिली है। खास बात यह है कि एलडीए की बसंतकुंज योजना में रौनक लौट आई है। प्राधिकरण ने किसानों का विवाद सुलझाने के बाद यहां आवंटियों को उनके प्लाटों का कब्जा दिलाने की कवायद शुरु कर दी है। गुरुवार को करीब सभी आवंटियों को उनके प्लाट व मकान का कब्जा दिलाया गया। प्लाट मकान मिलने से लोगों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इस योजना में हजारों नये प्लाट भी सृजित हो रहे हैं। जिन्हें एलडीए लाटरी से आवंटन करेगा। योजना में तेजी से सड़कें बनायी जा रही हैं।
बसंतकुंज योजना के लिए एलडीए ने 35 साल पहले जमीन अधिग्रहित की थी। लेकिन किसानों से विवादों की वजह से इसका विकास पूरा नहीं हो पाया। किसान यहां एलडीए को सड़क नाली नहीं बनाने दे रहे थे। इसकी वजह से आवंटियों को उनके प्लाट व मकान का कब्जा नहीं मिल पा रहा था। अब एलडीए उपाध्यक्ष प्रभु एन सिंह ने यहां का पूरा विवाद सुलझा दिया है। एलडीए ने किसानों से बात कर कई आवंटियों को उनके प्लाट इसी सप्ताह में दिलाने का काम किया। जिन किसानों को अभी मुआवजा नहीं मिला है वह भी अब आवंटियों व एलडीए को पूरा सहयोग कर रहे हैं। क्योंकि एलडीए ने उन्हें भी नयी दर पर मुआवजा देने जा रहा है। ऐसे में किसान भी काफी खुश हैं।
इस योजना के किसानों के साथ अब न्याय हुआ है। इसीलिए वह एलडीए के साथ खड़े हुए हैं। उसे पूरी मदद कर रहे हैं। एलडीए भी किसानों को उनके मुआवजे का पैसा सीधे उनके खातों में ट्रांसफर कर रहा है। प्राधिकरण ने किसानों को ठगने वाले बिचौलियों का रास्ता बंद कर दिया है।
योजना में अब सड़कों का काम भी शुरु हो गया है। कई सड़कें बनाई जा रही हैं। एलडीए ने पूर्व में ही एक दर्जन से ज्यादा सड़कों के निर्माण का टेंडर करा रखा था। लिहाजा इनका काम शुरु करा दिया गया। जिन किसानों के खेतों में फसलें लगी हुई थी एलडीए ने वहां उनको थोड़ी रियायत दी है। ताकि उनकी फसल तैयार हो जाये और कोई नुकसान ना हो। एलडीए उपाध्यक्ष प्रीभू एन सिंह ने बताया कि किसान बसंतकुंज योजना में काफी सहयोग कर रहे हैं। इसी के चलते आवंटियों को उनके प्लॉटों का कब्जा देने का काम तकरीबन पूरा हो गया है।
Post Comment
No comments