Breaking News

मोटरसाइकिल सवार लुटेरे युवक से लूटपाट कर भागे

HTN Live

कानपुर । फीलखाना थानाक्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने पैदल जा रहे युवक से लूटपाट की। सोने की चेन लूटने में नाकाम बदमाशों ने युवक का मोबाइल लूट लिया । घटना को देख क्षेत्रीय लोग दौड़े लेकिन तब तक लुटेरे फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटैज खंगालते हुए लुटेरों की तलाश शुरु कर दी है। बिरहाना रोड स्थित नील वाली गली में रहने वाले दिनेश जायसवाल रविवार को किसी काम के चलते घर से पटकापुर की ओर जा रहे थे। पटकापुर के अम्बर होटल के पास पहुंचते ही पीछे से आए बाइक सवार लुटेरों ने उनकी गले में पड़ी सोने की चेन लूटने का प्रयास किया। लेकिन जब वह उनसे भिड़ गये तो बदमाशों ने छीनाझपटी में उनका मोबाइल लूट लिया। बदमाशों की हरकत देख राहगीर व क्षेत्रीय जनता उन्हें पकडऩे दौड़ी। लेकिन तब तक बदमाश तेजी से भागने में सफल रहे। घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ करते हुए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। कैमरों में लुटेरों की फोटो मिलने के साथ ही उनके पहचान का प्रयास करते हुए जल्द से जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।

No comments