Breaking News

कोविड 19 के 14लाख 50 हजार के बिल पर जनहित याचिका का हाईकोर्ट ने संज्ञान में लिया

HTN Live

विडीयो क्लिपिंग देख कर एडवोकेट सुनील चौधरी ने इलाहाबाद उच्चन्यायालय को मेल भेजा था ।



माननीय उच्चन्यायालय इलाहाबाद ने कानपुर नगर के रिजेंसी हॉस्पिटल में 25 दिन रहने के बाद कोबिड19 पीड़ित बुजर्ग की मौत पर 14 लाख 50 हजार के बिल बनने पर पीड़ित परिवार के 11 लाख रुपये जमा होने के बावजूद डेड बॉडी न दिए जाने के मामले में मा.न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा जी व मा. न्यायमूर्ति अजित कुमार जी की पीठ ने कानपुर जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगा है और अपर महाधिवक्ता से रिपोर्ट के बारे में अवगत कराने को कहा है। जिसकी अगली सुनवाई 7 सितंबर है।*
*इस मामले में हाइकोर्ट के अधिवक्ता सुनील चौधरी@सुनील कुमार ने 27 अगस्त को इलाहाबाद उच्चन्यायालय के माननीय मुख्य न्यायमूर्ति श्री गोबिंद माथुर जी को मेल के द्वारा पत्र के साथ पीड़ित परिवार की ओर से मीडिया को दिए गए बयान की वीडियो क्लिप भेज कर अवगत कराएं जाने पर ,न्यायालय ने जनहित याचिका कायम कर संज्ञान लिया है।*

No comments