Breaking News

जीआरपी ने पकड़ा एक शातिर सलमान

HTN Live 

             पवन पांडेय ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश

कानपुर रेलवे सेंट्रल :लगातार शिकायत के बाद आज कानपुर रेलवे जीआरपी इंस्पेक्टर राम मोहन राय ने एक शातिर सलमान को गिरफ्तार किया।सलमान नाम का युवक कानपुर सेंट्रल के सिटी साइड परिसर पर घूम घूमकर रुकने वालो को सेंध लगाकर मारपीट करना और उनके पैसे लूट लेना व रोजमर्रा का कार्य करने वाली महिलाओं के साथ बदनीयती से जोरजबरदस्ती करने जैसे कृत्य में संलिप्त रहता है।सलमान आये दिन यात्रियों को परेशान करता है ऐसा नही है के सलमान अकेले ही ऐसे कार्य करता है सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार सलमान के साथ एक टेम्पो चालक गनी भी शामिल है।आज भी सलमान ने एक बुजुर्ग से मारपीट कर उसे लहूलुहान कर उससे दो हजार रुपये छीन लिए मौके पर मौजूद एक सभ्य ब्यक्ति ने तत्काल जीआरपी थानाध्यक्ष राम मोहन रॉय को सूचना दी थानाध्यक्ष ने तत्काल कार्यवाही करते हुए सलमान को गिरफ्तार कराया व सलमान को जेल भेजने का आस्वासन दिया।व घायल बुजुर्ग को तत्काल उपचार हेतु साथ ले गए। 

No comments