Breaking News

ऑयल फैक्ट्री कर्मी के बंद घर से चोरों ने 10 लाख का माल किया पार

HTN Live


कानपुर। पनकी थानाक्षेत्र में ऑयल फैक्ट्री में कार्यरत कर्मी परिवार के साथ घर बंद कर दिल्ली गया था। इस बीच बंद घर देख चोरों ने ताले तोड़कर आठ से अधिक का माल पार कर दिया। रखवाली के लिए भाई जब रविवार को घर पहुंचा तो चोरी की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की और परिजनों से पूछतांछ के साथ कार्यवाही शुरु कर दी है। पनकी बी ब्लॉक निवासी विष्णुकांत इलाके में स्थित ऑयल फैक्ट्री में काम करते हैं। बीती आठ दिसम्बर को विष्णुकांत रिश्तेदार की शादी में परिवार के साथ शामिल होने के लिए दिल्ली गये थे। घर पर ताला लगाकर उन्होंने देखरेख के लिए पास ही रहने वाले भाई संजय को चॉबी दी थी। कई दिनों से वह घर देखने नहीं पहुंचे। रविवार को पड़ोसियों ने विष्णुकांत को मोबाइल पर घर के ताले टूटे होने की जानकारी दी। मामले में उन्होंने भाई को भेजा तो अंदर कमरे में रखी अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था और उसमें रखे जेवरात व नगदी सहित कीमती सामान गायब था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। थानाध्यक्ष शेष नारायण पांडेय ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि चोर आठ लाख के जेवरात, 65 हजार की नगदी, लैपटॉप सहित घरेलू सामान बटोर ले गये हैं। मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस की टीमों को लगाते हुए जल्द से जल्द चोरी का खुलासा किया जाएगा।

No comments