Breaking News

ऊर्जा मंत्री ने विधुत उपभोक्ताओं को दिया पावर

                               HTN Live



लखनऊ : अब कोई भी उपभोक्ता धोखाधड़ी का शिकार नही होगा 

बिजली चेकिंग के नाम पर धन उगाही के  मामले होते थे 

पारदर्शिता के लिए अब चेकिंग कर्मियों को दिखाना होगा पहचान पत्र 

बिजली चेकिंग की व्यवस्था पारदर्शक बनाने की  शासनादेश जारी 
यदि कोई बिजली चेकिंग करने जाता है तो उसका परिचय पत्र देखे


शासन के आदेश में उपभोक्ताओं को कर्मियों का परिचय पूछने का अधिकार

जो टीम चेकिंग करने जाएगी उसकक अपना टीम तथा मीटर का फ़ोटो लेना होगा

जाँच की आख्या तुरंत अपलोड करने के निर्देश

कार्मिकों को कार्यालय में ही मिलें

किसी भी समस्या पर -शिकायत 1912 पर करें

उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने जारी किए दिशा निर्देश


 विद्युत चेकिंग के सम्बन्ध में उपभोक्ताओं एवं चेकिंग टीमों को जारी हुए  दिशा-निर्देश 

चेकिंग के नाम पर विधुत उपभोक्ताओं को डराया जाता था जिसकी सूचना लगातार मिल रही थी

उपभोक्ताओं को  धोखाधड़ी से बचाने के लिए उठाया गया यह कदम

उपभोक्ताओं धोखाधड़ी का शिकार न हो इसके लिए उनको  सतर्क कर के निगरानी बढाया जाना आवश्यक 

 निगमीय अधिकारियों / कार्मिकों द्वारा भी जांच करते समय बरते सावधानी


उपभोक्ताओं के स्तर पर धन रखने हेतु निम्न संदेश :

• जब भी कोई चेकिंग टीम / व्यक्ति विद्युत संयोजन की जांच करने आते हैं, तो सब से पहले उनका
पहचान कार्ड मांग कर अवश्य देखा जाये

मीटर की चेकिंग के समय चेकिंग टीम के साथ अपनी जियोटैग फोटो इस प्रकार ले कि मीटर की रीडिंग के साथ तिथि व समय भी फोटो पर अंकित हो जाये

 जियोटैग फोटो पर लोकेशन, तारीख, दिनांक आदि विवरण अति अंकित रहता है


जांच के विषय में किसी भी प्रकार की शंका / समस्या या शिकायत होने पर टॉल फ्री नम्बर 1912 पर
सम्पर्क करे 

आवश्यक होने की स्थिति में चेकिंग टीम के सदस्यों से उनके निगमीय कार्यालय में ही मिलें

चेकिंग टीम के अधिकारियों / कार्मिकों के स्तर पर सावधानी रखने हेतु निम्न निर्देश :


जब भी कोई चेकिंग टीम / कार्मिक विद्युत संयोजन की जांच करने जाएँ तो सबसे पहले उपभोक्ता को अपना पहचान-पत्र (आई०डी० कार्ड) अवश्य दिखाएं एवं अपनी तैनाती का पूर्ण विवरण बतायें। 

• चेकिंग करते समय यदि उपभोक्ता चेकिंग टीम के साथ फोटो लेना चाहता है तो उसका पूर्ण सहयोग किया जाये।

चेकिंग के बाद मौके पर ही जांच आख्या निर्धारित प्रारूप में आर०एम०एस० पोर्टल पर  अपलोड किया जाय

No comments