डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि के सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज लखनऊ में चौथा स्थापना दिवसको समारोह पूर्वक मनाया गया
HTN Live
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि के सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज लखनऊ में चौथा स्थापना दिवस विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के सहायक आचार्य डॉ. अनुज कुमार शर्मा द्वारा विशिष्ट अतिथियों के स्वागत से हुई। कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया गया| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आईआईटी, कानपुर से पद्म श्री प्रो मनीन्द्र अग्रवाल ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो एम के दत्ता ने संस्थान की प्रगति आख्या प्रस्तुत की| उन्होंने बताया कि संस्थान के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा पिछले चार वर्षों में 150 से अधिक एससीआई एवं स्कोपस जर्नल्स में पेपर पब्लिश किये गये हैं| जबकि 15 से अधिक पेटेंट फाइल हुए हैं| उन्होंने कहा कि में संस्थान में हाल में राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के कर कमलों से विश्व स्तरीय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैब की स्थापना की गयी है| उन्होंने कहा कि संस्थान विवि के कुलपति प्रो पाठक के निर्देशन में लगातार सकारात्मक प्रगति कर रहा है|
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि प्रो मनीन्द्र अग्रवाल ने कहा कि संस्थान ने कम समय में ही अपनी पहचान विश्व स्तर पर स्थापित करने में सफल रहा है| उन्होंने कहा कि संस्थान जनोपयोगी टेक्नोलॉजी के विकास में अद्वितीय योगदान प्रदान किया जाना भी सराहनीय कार्य है| उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा गुणवत्तापूर्ण शोध पत्र प्रकाशन और पेटेंट फाइलिंग भी सकारात्मक परिवर्तनों की घोतक है| उन्होंने कहा जिस तरह से संस्थान दिन प्रति दिन विकास कर रहा है| वह समय दूर नहीं जब संस्थान देश के राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों में से एक होगा|
विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने कहा कि संस्थान के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों का नतीजा है कि संस्थान अपने निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के ओर अग्रसर हो रहा है| उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शोध कार्यों को बढ़ावा देने में संस्थान द्वारा अतुलनीय योगदान दिया गया है| उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के नियंत्रण एवं बचाव के लिए संस्थान द्वारा महत्वपूर्ण शोध कार्य निष्पादित किये गये हैं|
कार्यक्रम में विवि के कुलसचिव नन्द लाल सिंह, वित्त अधिकारी जीपी सिंह, संस्थान के समस्त शिक्षक, अधिकारी एवं विद्यार्थियों ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया| कार्यक्रम का सञ्चालन वृंदा यादव ने किया| कार्यक्रम विधिवत सम्पन्न हो गया| इसकी जानकारी अशीष मिश्रा, मीडिया प्रभारी, एकेटीयू, लखनऊ ने दिया
Post Comment
No comments