Breaking News

महर्षि इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन फाउंडेशन की एडवाइजरी बोर्ड की प्रथम बैठक आयोजित

HTN Live 


महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी लखनऊ में विवि के कुलपति प्रो बीपी सिंह की अध्यक्षता में महर्षि इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन फाउंडेशन की एडवाइजरी बोर्ड की प्रथम बैठक आयोजित की गयी|  इस अवसर पर आईईटी, कानपुर के आचार्य डॉ सुधीर कुमार बतौर को-चेयर प्रतिभाग किया| एडवाइजरी बोर्ड की मेम्बर सेक्रेटरी नेहा श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक में स्टार्टअप्स को प्रमोट करने के लिए वित्तीय प्रावधान किये जाने का निर्णय लिया गया | साथ ही साथ इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए स्टूडेंट मेंटरशिप पॉलिसी स्कीम एवं फैकल्टी  मेंटरशिप पॉलिसी स्कीम शुरू करने को हरी झंडी प्रदान की गयी|  उन्होंने बताया कि स्टूडेंट मेंटरशिप पॉलिसी स्कीम के अंतर्गत विवि के विद्यार्थियों की नवाचार अभिरुचि बढ़ाने के लिए देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के आचार्यों को बतौर मेंटर नामित किया जायेगा|  इस पॉलिसी के तहत विवि के विद्यार्थियों के आईडिया को प्रोटोटाइप में तब्दील करने में प्रतिष्ठित संस्थानों के नामित आचार्य सहयोग प्रदान करेंगे| साथ ही फैकल्टी  मेंटरशिप पॉलिसी स्कीम के अंतर्गत विवि के शिक्षकों को इनोवेशन से जोड़ने के लिए देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के आचार्यों के मेंटरशिप में ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किये जायेंगे| बैठक में आईआईएम के प्रो सुशील कुमार, एससीआईएफआई के मेंटर प्रो अनिल दुबे एवं कैप्टन ऋतू दुबे सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे|  बैठक विधिवत सम्पन्न हो गयी| 
आशीष मिश्रा, मीडिया एडवाइजर, एमयूआईटी, लखनऊ

No comments