नेशनल पी जी कॉलेज सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ
HTN Live
आज दिनांक 27 फरवरी 2025 को नेशनल पीजी कॉलेज लखनऊ में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना का 7 दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलन, कलश में जल डालकर जल संग्रह का संदेश देते हुए तथा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाकर हुआ l
आज के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय निदेशक राष्ट्रीय सेवा योजना श्री समरदीप सक्सेना तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर अमरेंद्र कुमार ने की l क्षेत्रीय निदेशक जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को 24 x 7 दिन सक्रिय रहते हुए अनुशासित एवं उत्साहित जीवन जीना चाहिए l
कार्यक्रम समन्वयक अमरेन्द्र कुमार ने कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं को एक मंच प्रदान करता है जिसमें वह अपने व्यक्तित्व का विकास करते हुए सामाजिक सेवा कर सकें और राष्ट्र के उत्थान में अपना सहयोग कर सके साथ ही डिजिटल लर्निंग और डिजिटल लिटरेसी के बारे में छात्राओं को जागरूक किया l शिविर में मोतीलाल समिति के जनरल सेक्रेटरी श्री राजेश सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की युवा देश का भविष्य है और आप सभी को विवेकानंद के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेते हुए सीखना होगा कि सामुदायिक जीवन कैसे जिए l
राष्ट्रीय सेवा योजना देशभक्ति और एकता का प्रतीक
आज के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय निदेशक राष्ट्रीय सेवा योजना श्री समरदीप सक्सेना तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर अमरेंद्र कुमार ने की l क्षेत्रीय निदेशक जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को 24 x 7 दिन सक्रिय रहते हुए अनुशासित एवं उत्साहित जीवन जीना चाहिए l
कार्यक्रम समन्वयक अमरेन्द्र कुमार ने कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं को एक मंच प्रदान करता है जिसमें वह अपने व्यक्तित्व का विकास करते हुए सामाजिक सेवा कर सकें और राष्ट्र के उत्थान में अपना सहयोग कर सके साथ ही डिजिटल लर्निंग और डिजिटल लिटरेसी के बारे में छात्राओं को जागरूक किया l शिविर में मोतीलाल समिति के जनरल सेक्रेटरी श्री राजेश सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की युवा देश का भविष्य है और आप सभी को विवेकानंद के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेते हुए सीखना होगा कि सामुदायिक जीवन कैसे जिए l
कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अर्चना सिंह ने छात्रों को बताया कि आप सभी अपने आप को माई भारत पोर्टल पर रजिस्टर्ड करले और सरकार के द्वारा दी गई सुविधाओं का समय रहते उपयोग करें
इसे भी पढ़ें https://htnlivenews.blogspot.com/2025/02/blog-post_21.html
शिविर के प्रथम दिन राष्ट्रीय सेवा योजना इंडिया ग्रुप और यज्ञ चैरिटेबल ब्लड सेंटर के संयुक्त प्रावधान के द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन हुआ जिसमें 21 स्वयंसेवकों एवं छात्र-छात्राओं ने ब्लड डोनेशन किया ।
भोजनों प्रांत राजनीति विज्ञान विभाग के विभाग अध्यक्ष ने छात्रों को संबोधित करते हुए राष्ट्रहित में योग्य व्यक्ति का चुनाव करते हुए सक्रिय मतदान करने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के उपरांत हुआ l शिविर का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर पीके सिंह, डॉक्टर प्रणति मिश्रा एवं डॉ अर्चना सिंह के नेतृत्व में हुआ जिसमें ग्रुप लीडर तथा कप्तान ने बहुत ही उत्साह पूर्वक सहयोग किया
नोट -- यदि आपके पास किसी भी खबर से सम्बंधित विडियो /फोटो आदि मौजूद हैं तो इस नम्बर पर भेज कर समाज को सही जानकारी उपलब्ध कराई जा सकती हैं----9889444727
No comments