Breaking News

गन्ने की फसल के साथ दलहन एवं तिलहन को सहफसली के रूप में उगाने पर किसानों को मिलेगा अनुदान



       HTNLivenews.Com

        उत्तर प्रदेश :- शाहजहांपुर

   ब्यूरोचीफ अपराध :- अमन मिश्रा




♦️👉 शाहजहांपुर :- गन्ने की फसल के साथ दलहन एवं तिलहन को सहफसली के रूप में उगाने पर किसानों को मिलेगा अनुदान

♦️👉 विभागीय योजनाओं का लाभ जरूर उठाएं गन्ना किसान : जिला गन्ना अधिकारी शाहजहांपुर



♦️👉 जिला गन्ना अधिकारी शाहजहांपुर के निर्देशन पर आज गन्ना विकास परिषद निगोही के ग्राम बलेली में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में खुशीराम जिला गन्ना अधिकारी डॉ सुजीत प्रताप सिंह (वैज्ञानिक अधिकारी) गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर, डॉक्टर संजीव पाठक (प्रसार अधिकारी) गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर, डॉ० पीके० कपिल सहायक निदेशक गन्ना किसान संस्थान, डॉ आर० डी० तिवारी वैज्ञानिक अधिकारी (से.नि) सर्वेश कुमार जयेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक निगोही अन्य लोगों ने संगोष्ठी में प्रतिभाग किया।

               

♦️👉 संगोष्ठी में जिला गन्ना अधिकारी ने किसान भाइयों को बताया कि किसान भाई गन्ने की अच्छी पैदावार के लिए विभागीय योजनाओं का लाभ अवश्य लें। गन्ना विकास समिति से मिलने वाले कृषि निवेश जैसे पेढ़ी प्रबंधन बीज, भूमि उपचार, सूक्ष्म पोषक तत्व , जैव उर्वरक आदि लेकर डीवीटी के माध्यम से लाभान्वित हो सकते हैं। जनपद में अच्छी उपज लेने वाले किसान प्रतियोगिता फॉर्म अवश्य भर दे, ताकि अच्छी ऊपर जाने पर उन्हें पुरस्कृत किया जा सके। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत गन्ने के साथ से सहफसली के रूप में दलहन एवं तिलहन की फसल को बढ़ावा देने के लिए गन्ना किसानों को डीवीडी के माध्यम से अनुदान दिया जा रहा है।
♦️👉संगोष्ठी में डॉ सुजीत प्रताप सिंह वैज्ञानिक गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर ने बताया कि समय से कीट एवं व्याधि का उचित प्रबंधन ना होने से 25 से 30% गन्ने की कम पैदावार प्राप्त होती है। इसलिए जरूरी है कि समय पर कीट व्याधि नियंत्रण हेतु उचित कार्यवाही की जाए। डॉक्टर संजीव पाठक ने बताया कि शरद कालीन गन्ने की बुवाई में मई - जून के माह में समय से मिट्टी चढ़ाने का कार्य अवश्य कर देना चाहिए। जिससे कि खेत में अनावश्यक कल्ले नही निकलते है। डॉ पी के कपिल सहायक निदेशक गन्ना किसान संस्थान द्वारा किसानों को गन्ने की फसल में ढैचा बोने से खेत में नाइट्रोजन एकीकरण के साथ-साथ कार्बनिक पदार्थों की मात्रा में बढ़ोतरी होती है। संगोष्ठी में सर्वेश कुमार जयेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक निगोही ने बताया कि सभी किसान भाई अपना सर्वे अवश्य करा लें ऑनलाइन घोषणा पत्र भी भरें, घोषणापत्र ना भरने पर सट्टा संचालन में असुविधा होगी। संगोष्ठी में ग्राम प्रधान बिलासों देवी, रणवीर सिंह गन्ना पर्यवेक्षक, राजेश सिंह चीनी मिल निगोही , कौसर गौरी (एफ.एम.सी ) , बलवीर सिंह , राम मुरारी गंगाधर, रामलाल , दीपेंद्र कप्तान , मोबिन अन्य किसान तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।

No comments