♦️👉 शाहजहांपुर :- जिला गन्ना अधिकारी शाहजहांपुर की अध्यक्षता में केन इंप्लीमेंटेशन कमेटी की बैठक संपन्न हुई
♦️👉 जिला गन्ना अधिकारी शाहजहांपुर की अध्यक्षता मे रेती रोड स्थिति गन्ना भवन मे केन इम्प्लीमेंटेशन कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया । जनपद मे अब तक 95000 गन्ना किसानो से एक लाख कु.गन्ना खरीद की जा चुकी है, तथा 7 लाख कु.चीनी का उत्पादन हो चुका है। बैठक मे छोटे किसानो को प्राथमिकता के तहत चीनी मिल चलने के 45 दिन के अंदर पेड़ी गन्ना की पर्ची, एवं 1फरवरी से पौधे गन्ना की पर्ची जारी होने की समीक्षा की गयी। जनपद मे 37130 छोटे गन्ना किसान है जो कि 11614 हे. ज़मीन पर गन्ने की खेती करते है। अब तक जनपद के छोटे गन्ना किसानो को 85000 पर्चियां जारी हो चुकी है। सैनिको, सेवानिव्रत सैनिको एवं अर्ध सैनिको बलों ( सी.आर. पी. एफ., बी. यस. एफ. यस. यस. बी., सी. आई. यस. एफ., आई. टी. बी. पी. एवं असम रायफल्स ) को उनके मृतक होने पर उनके विधिक उत्तराधिकारी को 01 जनवरी से सुविधा सट्टा नीति मे दी गयी व्यस्था के अनुसार पर्ची जारी होनी की सुविधा अनुमन्य होंगी। बैठक मे सामानुपाटिक गन्ना खरीद, टैग्गिंग आदेश के अनुपालन, क्रय केन्द्रो के निरिक्षण, घोषणा पत्र के भरे जाने, गन्ना मूल्य एवं विकास अंशदान के भुगतान के सम्बन्ध मे चर्चा की गयी।
♦️👉 सभी चीनी मिल प्रतिनिधियों को निर्देश दिये गये कि वह दैनिक गन्ना खरीद का डाटा समय से ई. आर. पी. पर अपलोड करे ।सभी सचिव, सहकारी गन्ना विकास समिति / चीनी मिल समिति, सभी ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षकों को लगातार क्रय केन्द्रो के निरिक्षण करते रहने के निर्देश दिये गये। बैठक मे सभी सचिव, सभी ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, गन्ना विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष सत्यवीर सिंह यादव,बृजेश शर्मा रोज़ा चीनी मिल, अमित चतुर्वेदी मुख्य गन्ना अधिकारी तिलहर चीनी मिल, उदय भान सिंह मुख्य गन्ना अधिकारी पुवायां चीनी मिल, अनिल सिंह लोनी चीनी मिल, हितेंद्र सिंह मकसूदापुर चीनी मिल, डी डी शर्मा निगोही चीनी मिल व अन्य लोग उपस्थित रहे।
जिला गन्ना अधिकारी शाहजहांपुर की अध्यक्षता में केन इंप्लीमेंटेशन कमेटी की बैठक संपन्न हुई
Reviewed by Hindu Aman Mishra
on
December 19, 2021
Rating: 5
No comments