मजाक पड़ा भारी, दोस्त को लगी अवैध पिस्टल से चली गोली, हालत नाजुक
HTN Live
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में दो दोस्तों के बीच का मजाक उस वक्त भारी पड़ गया जब एक दोस्त ने दूसरे पर अवैध पिस्टल (illegal pistol ) को गोली चला दी. घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
प्रतापगढ़. उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में खेल- खेल में किया गया मजाक दो दोस्तो को महंगा पड़ गया. अवैध पिस्टल से फायरिंग में रमेश वर्मा नाम का युवक घायल हो गया. दरअसल, रमेश वर्मा और मोनू दोनों अच्छे दोस्त थे. मंगलवार सुबह दोनों खेल खेल में मजाक करने लगे. घर के पास ही रखा धनुष -बाण लेकर रमेश वर्मा मोनू को तीर मारने लगा. काफी देर तक यह मजाक चलता रहा. इसी दौरान मोनू ने अपने पास रखा अवैध पिस्टल निकाल लिया और रमेश पर फायर कर दिया.
गोली रमेश को लगी और वह वहीं गिर पड़ा. गोली की आवाज सुनकर गांव में अफरा-तफरी मच गई. लोग घरों से निकले तो देखा कि रमेश जमीन पर पड़ा तड़प रहा था. आनन-फानन में निजी गाड़ी से उसे जिला अस्पताल ल
घायल यूवक ने अपना बयान दर्ज कराया है.
पवन पांडेय आपराध ब्यूरो प्रमुखउत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में दो दोस्तों के बीच का मजाक उस वक्त भारी पड़ गया जब एक दोस्त ने दूसरे पर अवैध पिस्टल (illegal pistol ) को गोली चला दी. घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
प्रतापगढ़. उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में खेल- खेल में किया गया मजाक दो दोस्तो को महंगा पड़ गया. अवैध पिस्टल से फायरिंग में रमेश वर्मा नाम का युवक घायल हो गया. दरअसल, रमेश वर्मा और मोनू दोनों अच्छे दोस्त थे. मंगलवार सुबह दोनों खेल खेल में मजाक करने लगे. घर के पास ही रखा धनुष -बाण लेकर रमेश वर्मा मोनू को तीर मारने लगा. काफी देर तक यह मजाक चलता रहा. इसी दौरान मोनू ने अपने पास रखा अवैध पिस्टल निकाल लिया और रमेश पर फायर कर दिया.
गोली रमेश को लगी और वह वहीं गिर पड़ा. गोली की आवाज सुनकर गांव में अफरा-तफरी मच गई. लोग घरों से निकले तो देखा कि रमेश जमीन पर पड़ा तड़प रहा था. आनन-फानन में निजी गाड़ी से उसे जिला अस्पताल ल
No comments