Breaking News

Pratapgarh : अराजक तत्वों ने प्रेट्रोल से फूंकी विक्रम

HTN Live 


        आज रात्रि 2:30 बजे के करीब अराजक तत्वों द्वारा बाग मिर्जा के राईनमोहल्ले में पेट्रोल डालकर फूँकी गई विक्रम ।
जी हाँ,


    आज दिनांक 06.09.2020 को बाग मिर्जा के राईन मोहल्ले के निवासी मो० रफीक उर्फ हजारी राईन की विगत 15 माह पूर्व ली गई विक्रम आटो जो कि राईन मोहल्ला मोड़ पर संजय शर्मा के द्वार पर खड़ी थी करीब 2:30 बजे किसी ने पेट्रोल डालकर विक्रम को आग लगा दी विक्रम धू धू कर जलने लगी लोग उठे आवाज देकर और किसी तरह पानी से आग पर काबू पाया गया I सिटी चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर की ग़ई आगजनी 
किया गया और सिटी चौकी प्रभारी समेत सभी पुलिस कर्मी घंटों बाद पहुंचे मौके पर  सूत्र के अनुसार
         

No comments