हरदोई में बालू माफिया के ट्रैक्टर ट्राली मे भरी बालू से 9 वर्ष के छात्र की मौके पर दर्दनाक मौत
HTN Live
अधिकारियों के संरक्षण में बालू खनन का फल फूल रहा गोरखधंधा
पवन पांडेय ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश
हरदोई/मझिला
जनपद हरदोई के तहसील शाहाबाद के अंतर्गत मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम सहादत नगर निवासी प्रिंस उम्र लगभग 9 वर्ष पिता का नाम बबलू जो कक्षा 5 का छात्र है आज वह अपने गांव में खेल रहा था जहां सड़क पर काल बनकर दौड़ रही खनन माफिया गिरीश चंद गुप्ता उर्फ भालू निवासी ग्राम चठिया थाना मझिला की बालू भरी ट्रैक्टर ट्राली up 30 x 43 30 स्वराज्य 855 है वह भी दिन में सहादत नगर गाँव से जा रही थी जिससे ट्रैक्टर ट्राली से दबकर प्रिंस की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई मौत की खबर जैसे ही घर में गई घर में कोहराम मच गया और मौके पर ही गांव वालों ने ट्रैक्टर को पकड़ लिया जिसे गांव वालों ने पुलिस को सूचना देने के बाद मैं बालू भरी ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस को सौंप दिया ।
No comments