Breaking News

जरूरतमंदों की जरूरत पूरी करने से मिलता है सुकून ------- शान मोहम्मद उर्फ शानू भैया

HTN Live 


                 अमरेन्द्र सिंह ब्यूरो लखीमपुर
 लखीमपुर जिले कस्बा  सुंदरवल के रहने वाले शान मोहम्मद उर्फ शानू भाई की जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम है शान मोहम्मद इतने नेक ईमानदार किस्म के व्यक्ति हैं   मार्च-अप्रैल में जब भयंकर लाकडाउन था गरीबों के पास खाने के पैसे नहीं थे और  राशन नहीं था  तब शान मोहम्मद उर्फ शानू अपने पूरे क्षेत्र की जनता को राशन वितरण किया लंच पैकेट वितरण किया लेकिन कोई कभी भी कहीं भी ना कोई फोटो खिंचवाई और ना ही अपनी प्रचार की जबकि लॉकडाउन के बीच में जो भी व्यक्ति  बांटता था वह अपना फोटो को   खिंचवाते  थे और अपनी जो है पेपर में ऐड भी लगाते थे लेकिन शानू  भाई ने ऐसा कभी नहीं किया उनका कहना था कि अगर हम अपना फोटो खींचकर  वायरल करेंगे तो हमारी भलाई करने का महत्त्व नहीं रह जाएगा और आज भी सानू भाई गरीबों की मदद करने में पीछे नहीं हटते हैं क्षेत्र में जिस गरीब घर में लड़की की शादी होती है शानू भाई वहां जाकर अपना सहयोग देते हैं और उनका कहना है अगर कोई भी गरीब व्यक्ति परेशान है खाना नहीं है घर में लड़की की शादी करनी है तो वह मेरे पास बेहिचक आकर मुझसे मदद मांग सकता  है वह हर संभव मदद के लिए हमेशा तैयार हैं

 शान मोहम्मद उर्फ शानू भाई जिला पंचायत का चुनाव लड़ने की तैयारी में है उनकी तैयारी पूरी हो चुकी है अब देखना यह है किस क्षेत्र की जनता उनका सहयोग करती है या नहीं

 शान मोहम्मद    उर्फ सानू की क्षेत्र में हर जगह  होल्डिंग लग चुकी है शान मोहम्मद ने लोगों से अपील की है कि वह अपना कीमती वोट देकर हमें जिला पंचायत सदस्य का उम्मीदवार  पद पर चयनित करें ताकि मैं हर वक्त उनके बीच में रह सकूं और हर वक्त उनकी मदद के लिए तैयार  रहूं जय हिंद जय भारत

No comments