2022 में भागीदारी संकल्प मोर्चा की बनेगी सरकार: ओमप्रकाश राजभर
HTNLivenews.Com
संवाददाता ज्ञानेश पाल
लखनऊ। हरदोई के संडीला161 विधानसभा क्षेत्र के ग्रामसभा करेंठ में जिला प्रभारी पंकज अर्कवंशी के आवास पर सुभासपा कार्यकर्ता बैठक की गई. बैठक के बतौर मुख्य अतिथि सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर रहे. उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लगता है कि उत्तर प्रदेश में अगला चुनाव महाराजा सुहेलदेव के नाम पर ही लड़ा जाएगा. सीएम से लेकर पीएम तक राजभर समुदाय को अपने साथ करने में लग गए है.
वही ओमप्रकाश राजभर ने आगे कहा कि निषाद पार्टी बीजेपी से भीख मांगने के बजाय भागीदारी मोर्चे के साथ आए. माजी, निषाद, मल्लाह,केवट मिलाकर 15% लोग है भागीदारी मोर्चा की सरकार बनेगी 5 जातियों के एक एक साल मुख्यमंत्री रहेंगे. यहां मालिक बनकर अपनी जाति का भला करें, वहां भीख मांगने से क्या फायदा. पहले साल में हम निषाद पार्टी के नेता को मुख्यमंत्री बना देंगे. 2022 में भागीदारी संकल्प मोर्चा की सरकार बनेगी. वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी, रहे.
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव यादव ,प्रदेश महासचिव राममूर्ति अर्कवंशी प्रदेश उपाध्यक्ष योगेंद्र अर्कवंशी जिला अध्यक्ष धर्मसिंह अर्कवंशी,ब्लॉक अध्यक्ष भरावन अजय अर्कवंशी, ब्लॉक अध्यक्ष अजय अर्कवंशी ब्लॉक अध्यक्ष टंडियाव शेलेन्द्र अर्कवंशी, कृष्ण गौतम, मनोज गौतम, श्रवण सक्सेना, ब्लाक उपाध्यक्ष फूल बाबू अर्कवंशी, अनूप नाई, पुजारी पाल, राजा गौतम सहित क्षेत्र के प्रधान एवं बीडीसी सदस्य मौजूद रहे.
नोट किसी भी खबर के लिऐ निम्न नम्बर पर समपर्क करें
W -+ 9044517475
M No-----9889444727
No comments