Breaking News

दिल्ली में इंडिया गेट इलाके में लगी धारा 144, किसी भी आयोजन की इजाजत नहीं

HTN Live 
        ‌ ब्यूरो रिपोर्ट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट के आस पास इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. ऐसे में यहां किसी भी तरह के सभा को आयोजित करने की अनुमति नहीं होगी. डीसीपी दिल्ली ने इस बात की जानकारी दी है.  जंतर मंतर पर भी इकट्ठा होने से पहले इजाजत लेनी होगी.

डीसीपी दिल्ली ने बताया कि आम लोगों को ये सूचित किया जाता है कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आदेश के मुताबिक, जंतर मंतर पर कुल 100 लोगों को इकट्ठा होने की इजाजत है. इसके लिए भी संबंधित अथॉरिटी से इजाजत लेनी होगी.

बता दें कि कल इंडिया गेट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूपी के हाथरस की घटना को लेकर कैंडल लाइट मार्च किया. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. इससे पहले कल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा हाथरस की पीड़िता के परिवार से मुलाकात के लिए हाथरस जा रहे थे. इस दौरान उन्हें यूपी की पुलिस ने हिरासत में ले लिया. बाद में छोड़ दिया गया.।ब्यूरो रिपोर्ट

No comments