नकली कीट नाशक दवाइयों सहित एक युवक गिरफ्तार : शाहजहांपुर
HTNLivenews✍️.Com
( उत्तर प्रदेश :- शाहजहांपुर )
( संवाददाता :- हिन्दू अमन मिश्रा )
♦️ शाहजहांपुर :-
♦️रामचन्द्र मिशन पुलिस ने भारी मात्रा में नकली कीट नाशक दवाइयों सहित एक युवक गिरफ्तार♦️
♦️ 1 करोड 20 लाख से अधिक दवाइयों की कीमत आंकी गई♦️
♦️रामचन्द्र मिशन पुलिस टीम ने क्रिस्टल कम्पनी प्र.लि. को मुख्य जाँचकर्ता जीतू शर्मा निवासी नंगला खेमा थाना माँट जनपद मथुरा की सूचना व निशानदेही पर ग्राम रौसर कोठी से समय करीब 6 बजे 01 करोड 20 लाख 10 हजार रुपये की नकली कीटनाशक दवाइयां बरामद कर अभियुक्त जगेश्वर पुत्र मुन्शी निवासी रौसर कोठी को गिरफ्तार किया।
♦️इस सम्बन्ध में थाना रामचन्द्र मिशन पर मु.अ.सं. 367/2020 धारा 419/420/467/468/471 आईपीसी व ट्रेड एक्ट कापी राईट एक्ट की धारा 63/65 व ट्रैड एण्ड मरचेन्डाइज एक्ट 1958 की धारा 77/78 मे पंजीकृत किया गया। तथा अभियुक्त मोहित पुत्र मुनेश्वर निवासी रौसर कोठी मौके से भाग गया। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। अभियुक्त जगेश्वर पुत्र मुन्शी व अभियुक्त मोहित पुत्र मुनेश्वर निवासीगण रौसर कोठी द्वारा ग्राम रौसर कोठी में किराये की दूकान लेकर क्रिस्टल कम्पनी प्र.लि. के नाम की नकली कीटनाशक दवाईयाँ जो कृषि कार्य में प्रयोग होती है को बनाकर बेचने का कार्य करते थे। पुलिस टीम में दीपक शुक्ला प्रभारी निरीक्षक, उ.नि. रणजीत सिह, उ.नि. सोनी शुक्ला, हे. का. ओमकार सिंह, का. लोकेन्द्र सिह, दिपाशूं सिह मौजूद रहे।
No comments